scorecardresearch
 

वैशाली लोकसभा सीट: रघुवंश प्रसाद सिंह को मिल सकता है महागठबंधन का फायदा

चार चुनावों 1998, 1999, 2004 और 2009 में आरजेडी के टिकट पर रघुवंश प्रसाद सिंह वैशाली से जीतकर लोकसभा गए और केंद्र में मंत्री भी बने. 2014 के मोदी लहर में बीजेपी के सहयोगी दल एलजेपी के रामा सिंह को यहां से टिकट मिला और वे जीतने में कामयाब रहे.

Advertisement
X
रघुवंश प्रसाद सिंह(File Photo)
रघुवंश प्रसाद सिंह(File Photo)

बिहार की वैशाली लोकसभा सीट लंबे समय तक आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का सियासी गढ़ रहा है लेकिन अभी यहां से वर्तमान सांसद हैं एलजेपी के रामा सिंह. वैशाली ऐतिहासिक स्थल के रूप में भी प्रसिद्ध है. वज्जिका यहां की मुख्य भाषा है.

ऐतिहासिक प्रमाणों के अनुसार वैशाली में ही विश्व का सबसे पहला गणतंत्र यानी "रिपब्लिक" कायम किया गया था. भगवान महावीर की जन्मस्थली होने के कारण जैन धर्म के मतावलम्बियों के लिए वैशाली एक पवित्र स्थल है. मशहूर राजनर्तकी और नगरवधू आम्रपाली भी यहीं की थीं.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

वैशाली सीट शुरू से कांग्रेस का गढ़ रहा. वैशाली लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले पहले शख्स थे दिग्विजय नारायण सिंह. वे लगातार पांच बार यहां से लोकसभा के लिए चुने गए. वहीं इस सीट से जीतने वाली पहली महिला जनप्रतिनिधि थीं किशोरी सिन्हा. 1980 और 1984 में किशोरी सिन्हा, 1989 में उषा सिन्हा यहां से जीतने में कामयाब रहीं. 1991 में जनता दल के शिव शरण सिंह यहां से जीते. 1994 में हुए उपचुनाव में समता पार्टी की लवली आनंद इस सीट से चुनकर गईं. वे बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी हैं. इसके बाद 1996 में रघुवंश प्रसाद सिंह जनता दल के टिकट पर जीते, इसके बाद के चार चुनावों 1998, 1999, 2004 और 2009 में आरजेडी के टिकट पर रघुवंश प्रसाद सिंह वैशाली से जीतकर लोकसभा गए और केंद्र में मंत्री भी बने. 2014 के मोदी लहर में बीजेपी के सहयोगी दल एलजेपी के रामा सिंह को यहां से टिकट मिला और वे जीतने में कामयाब रहे.

Advertisement

इस सीट का समीकरण

वैशाली सीट पर वोटरों की कुल संख्या है 1,278,891. इसमें से 681,119 पुरुष वोटर हैं जबकि 597,772 महिला वोटर हैं.

विधानसभा सीटों का समीकरण

वैशाली संसदीय सीट के तहत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं- मीनापुर, कान्ति, बरुराज, पारु, साहेबगंज और वैशाली. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में इन 6 में से तीन सीटें आरजेडी के खाते में गई थीं. वहीं बीजेपी-जेडीयू और निर्दलीय उम्मीदवार एक-एक सीट पर जीतने में कामयाब रहे.

2014 चुनाव का जनादेश

16वीं लोकसभा के लिए 2014 में हुए चुनाव में वैशाली सीट से एलजेपी के रामा किशोर सिंह विजेता रहे थे. उनको 305450  वोट मिले थे. गौरतलब है कि रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी इस चुनाव में एनडीए के साथ मिलकर लड़ी थी और उसे मोदी लहर का पूरा फायदा मिला था. दो नंबर पर रहे आरजेडी उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह. जिन्हें 206183  वोट मिले. 104229 वोटों के साथ बाहुबली मुन्ना शुक्ला की पत्नी और निर्दलीय उम्मीदवार अनु शुक्ला तीसरे नंबर पर रहीं. इस सीट से 2009 के चुनाव में रघुवंश प्रसाद सिंह ने जेडीयू के विजय कुमार शुक्ला को 21405 वोट से हराया था.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

बाहुबली रामा किशोर सिंह वैशाली सीट से वर्तमान सांसद हैं. वे एलजेपी के टिकट पर 2014 में चुनाव जीतकर संसद पहुंचे. 16वीं लोकसभा के दौरान उन्होंने 14 बहसों में हिस्सा लिया और 189 सवाल सदन के पटल पर पूछे. कई विवादों में भी वे लगातार फंसते रहे. पहले जातीय बर्चस्व की लड़ाई में उनका परिवार उलझा रहा. रामा सिंह को व्यवसायी जयचंद वैद्य अपहरण कांड में दुर्ग जेल भेज दिया गया.

Advertisement
Advertisement