रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खां के बीच चल रही जुबानी जंग में उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम कूद पड़े हैं. चुनाव आयोग की ओर से आजम खां पर बैन लगाने पर अब्दुल्ला आजम ने कहा कि मुस्लिम होने के कारण उनके पिता के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
अब्दुल्ला के बयान पर जया प्रदा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जया प्रदा ने कहा कि अब्दुल्ला तुम मेरे सामने बच्चे हो. तुम्हारे घर में मां है, भाभी है. तुम्हारी भाभी पर कोई ऐसे टिप्पणी करेगा, तो क्या तुम्हारा भरी सभा में पीसी करने का मन करेगा, नहीं करेगा.
मुस्लिम कार्ड पर जया प्रदा ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि मैं हिंदू हूं, इसलिए मेरे खिलाफ यह टिप्पणी की जा रही है. उन्होंने कहा कि ये बहन के खून के आंसू हैं. आपको ये अभिशाप है. आजम साहब, आपको चुनौती दे रही हूं, रामपुर छोड़कर नहीं जाऊंगी और मैं रामपुर में रहकर आपको सबक सिखाऊंगी.
आजम खां ने क्या कहा था
रामपुर में एक रैली के दौरान आजम खां ने कहा था, 'जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे प्रतिनिधित्व कराया...उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनका ........... खाकी रंग का है.'
विवाद बढ़ता देख बयान से पलट गए थे आजम
विवाद बढ़ता देख आजम अपने बयान से पलट गए थे. आजम ने कहा था, 'मैंने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया है. मुझे पता है कि मुझे क्या कहना चाहिए. अगर कोई साबित कर सकता है कि मैंने किसी का नाम कहीं भी लिया है और किसी का अपमान किया है, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा.'
72 घंटे के लिए आजम पर लगा बैन
आजम के बयान पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए उन्हें 72 घंटों के लिए बैन कर दिया है. इस दरमियान आजम न तो चुनाव प्रचार कर सकते हैं और न ही अपने लिए वोट मांग सकते हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर