राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले का एक शहर है. राजनांदगांव विद्वानों, बुद्धिमानों और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध लोगों से जुड़े लोगों के लिए जाना जाता है. इस शहर का वैभव और विरासत अब भी देखे जा सकते हैं. यह लोकसभा सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है. राजनांदगांव का प्रतिनिधित्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम मोतीलाल वोरा जैसे कुछ महत्वपूर्ण नेताओं द्वारा किया जा चुका है. इस सीट से सांसद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह का टिकट काटकर बीजेपी ने संतोष पांडे को इस बार मैदान में उतारा है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि
इस लोकसभा सीट पर आजादी के बाद से अब तक कुल 16 चुनाव हो चुके हैं. राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र में 1952 से लेकर 1999 तक 13 बार चुनाव हुए. जिनमें से ज्यादातर नतीजे कांग्रेस के ही पक्ष में रहे हैं. साल 2000 में मध्य प्रदेश के विभाजन से बने छत्तीसगढ़ के अस्तित्व में आने के बाद से यहां 2007 में एक उपचुनाव के अलावा तीन लोकसभा चुनाव हुए हैं. 1999 के बाद से 2007 के उपचुनावों के अलावा सभी चुनावों(1999, 2004, 2009, 2014) में बीजेपी ने सीट पर कब्जा करने में कामयाब रही है.
सामाजिक ताना-बाना
इस शहर पर सोमवंशियों, कलचुरियों राजवंशों और बाद में मराठा जैसे मशहूर राजवंशों द्वारा शासन किया गया. शुरुआती दिनों में शहर को नंदग्राम कहा जाता था. राजनांदगांव राज्य असल में 1830 में अस्तित्व में आया. बैरागी वैष्णव महंत ने अपनी राजधानी को वर्तमान राजनांदगांव स्थानांतरित किया. भगवान कृष्ण, नंद, नंदग्राम के वंशजों के नाम पर इस शहर का नाम रखा गया. हालांकि, इसके तुरंत बाद नाम बदलकर राजनांदगांव कर दिया गया. राज्य के आकार के कारण नंदग्राम ज्यादातर हिंदू का हिंदू राजाओं और राजवंशों के अधीन रहा.
एतिहासिक पृष्ठभूमि
1865 में, अंग्रेजों ने तत्कालीन शासक महंत घासी दास को राजनांदगांव के शासक के रूप में मान्यता दी. नंदग्राम के सामंती प्रमुख को बाद में ब्रिटिश सरकार द्वारा राजा बहादुर की उपाधि से सम्मानित किया गया. इसके बाद राजा महंत बलराम दास बहादुर, महंत राजेंद्र दास वैष्णव, महंत सर्वेश्वर दास वैष्णव, महंत दिग्विजय दास वैष्णव जैसे शासकों को इसका उत्तराधिकार दिया गया. राजनांदगांव रियासत की राजधानी राजनांदगांव थी और शासकों का निवास भी था. हालांकि, समय बीतने के साथ राजनांदगांव के महंत शासक ब्रिटिश साम्राज्य की कठपुतली बन गए. इसके साथ ही भारत का एक समृद्ध राज्य ब्रिटिश राज की एक रियासत बन गया.
आजादी के बाद राजनांदगांव भारत के संयुक्त गणराज्य कहे जाने वाले नए स्वतंत्र देश में एक रियासत रहा. 1948 में रियासत और राजधानी राजनांदगांव को मध्य भारत के दुर्ग जिले में मिला दिया गया. बाद में इसे मध्य प्रदेश का हिस्सा बना दिया गया. 1973 में, राजनांदगांव दुर्ग जिले से बाहर हो गया और नए राजनांदगांव जिले का गठन किया गया था. राजनांदगांव जिले का प्रशासनिक मुख्यालय बन गया.
हालांकि, 1998 में राजनांदगांव जिले के एक हिस्से के साथ बिलासपुर जिले के एक हिस्से को मिलाकर मध्य प्रदेश का एक नया जिला कबीरधाम बना दिया गया. राजनांदगांव के इतिहास ने 2000 में फिर करवट ली जब लंबे समय की मांग के बाद, मध्य प्रदेश से विभाजन से छत्तीसगढ़ बनाया गया. इस तरह राजनांदगांव एक महत्वपूर्ण शहर और एक अलग जिला बना रहा.
इस लोकसभा सीट पर 2014 में पुरुष मतदाताओं की संख्या 794,427 थी, जिनमें से 601,874 ने वोटिंग में भाग लिया. वहीं पंजीकृत 793,668 महिला वोटर्स में से 576,422 महिला वोटर्स ने भाग लिया था. इस तरह कुल 1,588,095 मतदाताओं में से कुल 1,178,296 ने चुनाव में अपनी हिस्सेदारी तय की. 2019 में के सांसदों की किस्मत करीब 11591373 से ज्यादा मतदाता लिखने जा रहे हैं.
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत में विधानसभा की 8 सीटों में से एक सीटें अनुसूचित जनजाति, एक सीट अनूसूचित जाति और छह सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं. जिनमें पंढरिया, कवर्धा, खैरागढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़(एससी), खुज्जी, मोहला-मानपुर(एसटी) शामिल हैं.
2014 के चुनावों में राजनांदगांव सीट की स्थिति
अभिषेक सिंह बीजेपी 643473 54.61%
कमलेश्वर वर्मा कांग्रेस 407562 34.59%
2009 के चुनावों में राजनांदगांव सीट की स्थिति
मधूसूदन यादव बीजेपी 437721 52.7%
देवव्रत सिंह कांग्रेस 318647 38.36%
2007 के उपचुनावों में राजनांदगांव सीट की स्थिति
देवव्रत सिंह कांग्रेस 345009
लीला राम भोजवानी बीजेपी 293395
2004 के चुनावों में राजनांदगांव सीट की स्थिति
प्रदीप गांधी बीजेपी 314520 47.23%
देवव्रत सिंह कांग्रेस 300197 45.08%
सांसद का रिपोर्ट कार्ड
इस सीट से वर्तमान सांसद अभिषेक सिंह हैं. 5 मार्च 1981 को जन्मे अभिषेक सिंह पेशे से किसान और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग के साथ ही एमबीए की डिग्री हासिल की हुई है. उनकी पत्नी का नाम ऐश्वर्या हाडा है.
विकास कार्यों पर सांसद निधि से खर्च
जनवरी, 2019 तक mplads.gov.in पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी सांसद अभिषेक सिंह ने अभी तक अपने सांसद निधि से क्षेत्र के विकास के लिए 22.36 करोड़ रुपए में से 21.10 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उन्हें सांसद निधि से अभी तक 23.75 करोड़ (ब्याज के साथ) मिले हैं. इनमें से 2.35 करोड़ रुपए अभी खर्च नहीं किए गए हैं.उन्होंने जारी किए जा चुके रुपयों में से 93.11 फीसदी खर्च किया है.
छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश के 16 जिलों को मिलाकर की गई. इसके बनाए जाने के पीछे मुख्य आधार छत्तीसगढ़ी बोलने वाले जिले थे. छत्तीसगढ़ में कुल पांच संभाग रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा व और बस्तर हैं. राज्य में कुल 27 जिले हैं, जो मिलकर 90 विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आते हैं.
इस राज्य में 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा सीटें आती हैं. यह क्षेत्रफल के हिसाब से देश का दसवां सबसे बड़ा राज्य है. फिलहाल राज्य की राजधानी रायपुर है, जिसे बदलकर नया रायपुर किया जाना प्रस्तावित है. 28 मिलियन से ज्यादा की जनसंख्या के साथ ये राज्य देश में 17वें स्थान पर आता है. राज्य में मुख्यत: बीजेपी और कांग्रेस ही है.