प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (30 मई) को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी की ताजपोशी में महज कुछ घंटे बाकी है और माना जा रहा है कि देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से मोदी कैबिनेट में सबसे ज्यादा मंत्री होंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में यूपी से कुछ पुराने दिग्गज मंत्रियों के साथ कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया जा सकता है.
लोकसभा चुनाव में सपा- बसपा के साथ आने के बावजूद उत्तर प्रदेश से बीजेपी को बंपर सीटें मिली है. गठबंधन के बावजूद बीजपी सूबे में जीत का परचम लहराने में कामयाब रही. प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 62 और अपना दल (एस) 2 सीटें जीतने में कामयाब रही है. जबकि बसपा को 10 और सपा को 5 सीटें मिली हैं. ऐसे में यूपी से सबसे ज्यादा मंत्री बनना तय है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से दोबारा जीतकर संसद पहुंचे हैं. ऐसे में पीएम मोदी के साथ पिछले केंद्र सरकार में मंत्री रहे राजनाथ सिंह, मेनका गांधी, पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी और महेश शर्मा को दोबारा मंत्री बनने का मौका मिल सकता है. इसके अलावा मोदी सरकार में मंत्री रही स्मृति ईरानी ने इस बार अमेठी से राहुल गांधी को हराकर संसद पहुंची हैं, ऐसे में उनका मंत्री बनना तय है.
इसके अलावा सत्यपाल सिंह और संजीव बालियान में से किसी एक को मंत्री बनाया जा सकता है. ये दोनों नेता जाट समुदाय से आते हैं. इस बार के चुनाव में संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर सीट पर आरएलडी के प्रमुख चौधरी अजित सिंह को मात दी है. जबकि सत्यपाल सिंह ने बागपत सीट पर अजित सिंह के पुत्र जयंत चौधरी को करारी मात देकर कब्जा जमाया है.
होंगे नए चेहरे
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से कई नए चेहरे जीतकर संसद पहुंचे हैं. योगी सरकार के तीन मंत्री जीतकर संसद पहुंचे हैं. मोदी कैबिनेट में यूपी के कुछ मंत्रियों को इस बार मौका मिल सकता है. माना जा रहा है कि इनमें इलाहाबाद से जीती रीता बहुगुणा जोशी, कानपुर से जीते सत्यदेव पचौरी और आगरा से जीते एसपी बघेल को मंत्री बनाया जा सकता है.
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में रह चुके मंत्री
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में यूपी से कई चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी, लघु एवं मझले उद्योग मंत्री कलराज मिश्रा, रेल मंत्री मनोज सिन्हा, विदेश राज्यमंत्री पूर्व जनरल वीके सिंह, पर्यटन मंत्री महेश शर्मा, वित्त राज्य मंत्री (राज्यसभा सांसद) शिवप्रताप शुक्ला और साध्वी निरंजना ज्योति मंत्रिमंडल में शामिल थे. इसके अलावा सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) से अनुप्रिया पटेल भी मंत्री थी.
पिछले मोदी मंत्रिमंडल में शामिल कलराज मिश्रा इस बार चुनाव नहीं लड़े. इसी तरह से उमा भारती भी पिछली सरकार में मंत्री रही, लेकिन इस बार चुनाव नहीं लड़ी . वहीं, मंत्री रहे मनोज सिन्हा गाजीपुर सीट से चुनाव हार गए हैं. हालांकि सिन्हा पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाते हैं.