scorecardresearch
 

Lok Sabha election 2019: महाराष्ट्र की 48 सीटों पर कब-कब हैं चुनाव, देखें पूरी लिस्ट

महाराष्ट्र में चुनाव 11 अप्रैल, 18 अप्रैल 23 अप्रैल और 29 अप्रैल को होंगे. पहले चरण यानी कि 11 अप्रैल को लोकसभा की 7 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, 18 अप्रैल को 10 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 23 अप्रैल को राज्य की 14 सीटों पर वोटिंग होगी. 29 अप्रैल को 17 सीटों पर मतदान होगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

लोकसभा चुनाव 2019 की रणभेरी बज चुकी है. चुनाव आयोग ने चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है. देश में 7 चरणों में मतदान होंगे. पहली बार वोटिंग 11 अप्रैल को डाले जाएंगे, जबकि आखिरी बार मतदान 19 मई को होंगे. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में मतदान होंगे. 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां पर बीजेपी ने 23 सीटें जीती थीं. शिवसेना को 18 सीटें मिलीं. कांग्रेस को यहां मात्र 2 सीटें मिली थी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने यहां पर 4 सीटों पर विजय हासिल की थी. स्वाभिमान पक्ष ने महाराष्ट्र में 1 सीट जीती थी.

महाराष्ट्र में चुनाव 11 अप्रैल, 18 अप्रैल 23 अप्रैल और 29 अप्रैल को होंगे. पहले चरण यानी कि 11 अप्रैल को महाराष्ट्र की लोकसभा की 7 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, 18 अप्रैल को 10 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 23 अप्रैल को राज्य की 14 सीटों पर वोटिंग होगी. 29 अप्रैल को 17 सीटों पर मतदान होगा. अब हम आपको सीटों के हिसाब से बताते हैं कि महाराष्ट्र के किस सीट पर मतदान किस दिन होगा.

Advertisement

10 लाख बूथ, 90 करोड़ वोटर, EVM संग GPS...इस बार ऐसे होंगे चुनाव

पहला चरण-11 अप्रैल

महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में आने वाली वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा गोंदिया, गढचिरौली-चिमौर, चंद्रपुर और यवतमाल-वाशिम सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होगा.

दूसरा चरण-18 अप्रैल

बुलढाणा, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नादेड़, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर सीटों पर दूसरे चरण यानी 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इनमें से अधिकतर सीटें मराठवाड़ा क्षेत्र में पड़ती हैं.

तीसरा चरण-23 अप्रैल

23 अप्रैल को तीसरे चरण के तहत राज्य की कुल 14 लोकसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे. इनमें जलगांव, रावेर, जलना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामति, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले सीटें शामिल हैं.

चौथा चरण- 29 अप्रैल

महाराष्ट्र में अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा, जिसमें 17 सीटें आएंगी. इन लोकसभा सीटों में नंदुरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शीरूर और शिरडी शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि राज्य में 25 जनवरी तक कुल 8,73,30,484 मतदाता हैं. महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि राज्य में शहरीकरण बढ़ने के कारण इस बार शहरी इलाकों में 11,000 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. हमने ग्रामीण इलाकों में करीब 6,000 मतदान केंद्र रद्द किए हैं. 2014 के आम चुनाव में राज्य में 62.24 फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement