दमन और दीव लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. यहां पर 21 अप्रैल को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. इस चरण में दमन और दीव समेत 14 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 115 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस बार दमन और दीव लोकसभा सीट से कुल चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
इस सीट से कांग्रेस पार्टी ने केतन दहयाभाई पटेल, भारतीय जनता पार्टी ने लालूभाई बाबूभाई पटेल और बहुजन समाज पार्टी ने सकील लतीफ खान को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा उमेशभाई बाबूभाई पटेल बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं.
इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में दमन और दीव लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लालूभाई बाबूभाई पटेल ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के केतन दहयाभाई पटेल को करारी शिकस्त दी थी. पिछले लोकसभा चुनाव में लालूभाई बाबूभाई पटेल को 46 हजार 960 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के केतन दहयाभाई पटेल को 37 हजार 738 वोटों से संतोष करना पड़ा था. पिछली बार यहां 76.84 फीसदी वोट पड़े थे. इस बार भी इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार नहीं बदले हैं. दोनों पार्टियों ने अपने पुराने प्रत्याशियों पर एक बार फिर से विश्वास जताया है.
साल 2009 के लोकसभा चुनाव में भी दमन और दीव सीट से भारतीय जनता पार्टी के लालूभाई बाबूभाई पटेल ने ही जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की करुणा शुक्ला को हराया था. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में पटेल को 44 हजार 546 वोट मिले थे, जबकि करुणा शुक्ला के खाते में 19 हजार 708 वोट ही गए थे. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में यहां पर 71.32 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई थी. भारत के दूसरे सबसे छोटे केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव में अब तक कुल नौ बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं.
यहां पहली बार आम चुनाव साल 1987 में हुए थे और कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. साल 1989 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ने फतह दर्ज की थी. इसके बाद साल 1991, 1996 और 1998 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने जीत का परचम फहराया था. हालांकि साल 1999 के चुनाव के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में रहे. इसके बाद साल 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. इसके बाद साल 2009 और साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस जीत पर लगातार दो बार जीत दर्ज की.
इस तरह से दमन और दीव लोकसभा सीट पर अब तक हुए नौ लोकसभा चुनाव में से तीन बार बीजेपी और चार बार कांग्रेस ने जीत हासिल की. साल 1989 के आम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीतने वाले टंडेल देवजी जोगीभाई ने बाद में बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था. इसके बाद उन्होंने बीजेपी के टिकट से साल 1991 और 1998 के चुनाव जीता.
2011 की जनगणना के मुताबिक दमन और दीव की कुल आबादी करीब 2 लाख 43 हजार है, जिसमें से 52 फीसदी पुरुष और 48 फीसदी महिलाएं हैं. इस लोकसभा सीट पर 2014 में पुरुष मतदाताओं की संख्या 57 हजार 11 थी, जिनमें से 42 हजार 378 ने वोटिंग की थी. वहीं पंजीकृत 54 हजार 816 महिला वोटरों में से 44 हजार 855 महिला वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. देश के सात केंद्र शासित प्रदेशों में से एक दमन और दीव है, जिसकी राजधानी दमन है. महाराष्ट्र और गुजरात के बीच स्थित दमन और दीव की अर्थव्यवस्था कृषि, पशुपालन और वानिकी, पर्यटन और उद्योगों पर आधारित है. यहां बोली जाने वाली मुख्य भाषाएं गुजराती, मराठी और अंग्रेजी हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर