scorecardresearch
 

अमेठी में बोलीं प्रियंका- राहुल भैया इस बार प्रधानमंत्री बनेंगे

गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में प्रचार करने पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बड़ा बयान दिया है. बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि इस बार आपके भैया (राहुल गांधी) अमेठी से ऐतिहासिक जीत दर्ज करके प्रधानमंत्री बनेंगे.

Advertisement
X
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी(फोटो- PTI)
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी(फोटो- PTI)

गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में प्रचार करने पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बड़ा बयान दिया है. बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि इस बार आपके भैया (राहुल गांधी) अमेठी से ऐतिहासिक जीत दर्ज करके प्रधानमंत्री बनेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बार हम समय कम दे पाएंगे, आप लोग (संगठन) चुनाव लड़ेंगे. इस बार पूर्वांचल पर ध्यान होगा और 2022 के चुनाव में भी मैं सक्रिय रहूंगी.

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि जो भी कार्यकर्ता जिनको लग रहा है विधानसभा में तवज्जो नहीं मिल रही है, उन पर पूरी तरह से ध्यान दिया जाएगा. प्रियंका गांधी ने ये बयान ऐसे समय दिया है जब  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पीएम उम्मीदवार के नाम को लेकर विपक्ष पर हमला बोलते हैं.

Advertisement

अमेठी में पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि अमेठी के लोगों से अपील की कि आप लोगों ने हर बार अपने परिवार को चुना है, इस बार भी अपने परिवार को चुनिए.

प्रियंका ने आगे कहा कि चुनाव में हर बार की तरह मैं एक दिन में एक ब्लॉक में नहीं जा पाऊंगी. राहुल गांधी ने मुझे नई जिम्मेदारी दी है. मुझे पूरे देश में प्रचार के लिए जाना है. इसलिए अमेठी में कम समय दे पाऊंगी. कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि मुझे आप पर पूरा भरोसा है, इस बार भी आपको और ताकत से लड़ना है और राहुल गांधी को जिताना है.

स्मृति ईरानी पर भी बोला हमला

प्रियंका गांधी का अमेठी से बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बचपन से मैं और राहुल यहां आ रहे हैं. अमेठी हमारा घर-परिवार है. स्मृति ईरानी का नाम न लेते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग यहां चुनाव लड़ने आते हैं और दिनभर में 4 घंटे रहकर लौट जाते हैं. प्रियंका ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकर अमेठी की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. दिल से नहीं राजनीति के कारण ये लोग अमेठी आते हैं.

Advertisement
Advertisement