scorecardresearch
 

धार लोकसभा सीट पर 74.74 फीसदी वोटिंग दर्ज

धार लोकसभा सीट पर एक दौर में कभी कांग्रेस का दबदबा रहा करता था. लेकिन देश के साथ ही वह यहां पर भी कमजोर होती गई और बीजेपी ने इसका पूरा फायदा उठाया. हालांकि पिछले तीन चुनाव के नतीजों को देखें तो यहां की जनता ने किसी एक पार्टी को लगातार दूसरी बार नहीं चुना है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश की धार सीट पर रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए. यहां पर सातवें और आखिरी चरण के तहत लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक धार संसदीय सीट पर कुल 74.74 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. अंतिम चरण की वोटिंग के तहत देश में कुल 64.77 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं मध्य प्रदेश में कुल 75.52 फीसदी वोट पड़े.

2019 के आम चुनाव में धार संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में हैं. दिनेश गिरवाल(कांग्रेस), छत्तर सिंह दरबार(भारतीय जनता पार्टी), गुलसिंह कवाचे(बहुजन समाज पार्टी), कैलाश वासुनिया(बहुजन मुक्ति पार्टी), मनीष डेविड(भारतीय अमृत पार्टी) और रामचरण मालीवाड़(जनता कांग्रेस) हैं. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों में दशरथ भुवन शामिल हैं.

धार लोकसभा सीट पर एक दौर में कभी कांग्रेस का दबदबा रहा करता था. लेकिन देश के साथ ही वह यहां पर भी कमजोर होती गई और बीजेपी ने इसका पूरा फायदा उठाया. 2014 के चुनाव में बीजेपी की सावित्री ठाकुर कांग्रेस के उमंग सिंघर को मात देकर यहां की सांसद बनीं. हालांकि पिछले तीन चुनाव के नतीजों को देखें तो यहां की जनता ने किसी एक पार्टी को लगातार दूसरी बार नहीं चुना है.

2014 का जनादेश

Advertisement

2014 के चुनाव में बीजेपी की सावित्री ठाकुर ने कांग्रेस के उमंग सिंघर को मात दी थी. सावित्री ठाकुर को 5,58,387(51.86 फीसदी) वोट मिले थे. उमंग सिंघर को 4,54,059(42.17 फीसदी) वोट मिले थे. दोनों के बीच हार जीत का अंतर 1,04,328 वोटों का था. बसपा के अजय रावत 1.36 फीसदी वोटों के साथ इस चुनाव में तीसरे स्थान पर थे.

2009 का जनादेश

इससे पहले 2009 के चुनाव में कांग्रेस के गजेंद्र सिंह को जीत मिली थी. उन्होंने बीजेपी के मुकाम सिंह को हराया था. गजेंद्र सिंह को 3,02,660(46.23 फीसदी) वोट मिले थे तो मुकाम सिंह को 2,99,999( 45.82फीसदी) वोट मिले थे. दोनों के बीच हार जीत का अंतर सिर्फ 2661 वोटों का था. वहीं बसपा के अजय रावत 2.46 फीसदी वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे.

धार लोकसभा सीट: क्या बीजेपी को मात देकर कांग्रेस एक बार फिर करेगी वापसी?

सामाजिक ताना-बाना

2011 की जनगणना के मुताबिक धार की जनसंख्या 25,47,730 है. यहां की 78.63 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है और 21.37 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. धार में अनुसूचित जनजाति के लोगों की संख्या ज्यादा है. यहां की 51.42 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जनजाति की है और 7.66 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जाति की है.

चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 के चुनाव में यहां पर कुल 16,68,441 मतदाता थे. इनमें से 8,10,348 महिला मतदाता और 8,58,093 पुरुष मतदाता थे. 2014 के चुनाव में इस सीट पर 64.54 फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement

धार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. सरदारपुर, मनवार, बदनावर, गंधवानी, धर्मपुरी, डॉ. अंबेडकरनगर-महू, कुकशी, धार यहां की विधानसभा सीटें हैं. यहां की 8 विधानसभा सीटों में से 6 पर कांग्रेस और 2 पर बीजेपी का कब्जा है.

बता दें कि 2019 के आम चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने देश की 543 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाने का फैसला किया है. सातवें और आखिरी चरण के लिए नोटिफिकेशन के लिए 22  अप्रैल और नामांकन के लिए 29 अप्रैल की तारीख तय की गई थी. 30 अप्रैल को स्क्रूटनी के बाद 23 मई को वोटिंग की तारीख तय की गई. सातों चरणों के मतदान के नतीजे 23 मई को आएंगे.

Lok Sabha Election: जानिए आपके शहर में कब है वोटिंग, देखें सभी 543 सीटों की लिस्ट

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement