scorecardresearch
 

शिमोगा लोकसभा: EVM में बंद उम्मीदवारों की किस्मत, 23 मई को होगा फैसला?

कर्नाटक की शिमोगा सीट पर 76.43 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई, जबकि पूरे कर्नाटक की लोकसभा सीटों पर 68.15 फीसदी मतदान हुआ. शिमोगा लोकसभा सीट से बीवाय राघवेंद्र (भारतीय जनता पार्टी), एस मधुबांगरप्पा (जनता दल सेक्युलर)), गुडप्पा (बहुजन समाज पार्टी), वेंकेटेश आर (उत्तमा प्रजाकिय पार्टी), कृष्णा के (पिरामिड पार्टी ऑफ इंडिया) चुनाव मैदान में हैं.

Advertisement
X
2019 के आम चुनावों के नतीजे 23 मई को आएंगे ( फाइल फोटो: रॉयटर्स)
2019 के आम चुनावों के नतीजे 23 मई को आएंगे ( फाइल फोटो: रॉयटर्स)

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में मंगलवार को कर्नाटक की शिमोगा सीट पर वोटिंग हुई. शिमोगा लोकसभा सीट पर 76.43 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई, जबकि पूरे कर्नाटक की लोकसभा सीटों पर 68.15 फीसदी मतदान हुआ. शिमोगा लोकसभा सीट से बीवाय राघवेंद्र (भारतीय जनता पार्टी), एस मधुबांगरप्पा (जनता दल सेक्युलर)), गुडप्पा (बहुजन समाज पार्टी), वेंकेटेश आर (उत्तमा प्रजाकिय पार्टी), कृष्णा के (पिरामिड पार्टी ऑफ इंडिया) चुनाव मैदान में हैं.

इसके साथ ही एस उमेश वर्मा, मो. यूसुफ खान, एनटी विजयकुमार, केसी विनय राजावत, शशिकुमार एस गौंडा और शेकरा नाइक चुनाव लड़ रहे हैं. इस लोकसभा सीट पर बीजेपी का वर्चस्व रहा है और यहां से कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा सांसद रह चुके हैं. वर्तमान में यह सीट बीजेपी के पास हैं और यहां से येदियुरप्पा के बेटे बी.वाई. राघवेंद्र सांसद हैं.

Advertisement
शिमोगा लोकसभा सीट: येदियुरप्पा के बेटे बी.वाई. राघवेंद्र दोबारा चुनावी मैदान में

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा ने कांग्रेस के मंजूनाथ भंडारे को करीब 3.63 लाख वोटों के बड़े अंतर से हराया था. इस चुनाव में येदियुरप्पा को 6.06 लाख वोट मिले थे जबकि भंडारे को करीब 2.42 लाख वोट हासिल हुए थे. इस चुनाव में जेडीएस तीसरे नंबर की पार्टी थी जिसे करीब 2.40 लाख वोट मिले थे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी और बसपा ने भी 2014 में शिमोगा से चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनों में से किसी भी दल को एक फीसदी वोट भी नहीं मिल पाए थे. इस चुनाव में कुल 11.29 लाख लोगों ने वोट डाला और वोटिंग फीसद 72 के करीब था.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

शिमोगा सीट पर अब तक कुल 18 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं जिनमें 11 बार कांग्रेस को जीत मिली है. इसके अलावा शिमोगा सीट पर बीजेपी को 5 बार जीत हासिल हुई है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी और समयुक्त सोशलिस्ट पार्टी को एक-एक बार जीत मिली है. बीजेपी ने 1998 में पहली बार इस सीट पर जीत हासिल की थी और तब ए मंजूनाथ सांसद चुने गए थे. इसके बाद 2005 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने शिमोगा लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी. साल 2009 से लगातार तीन बार बीजेपी इस सीट पर जीत दर्ज कर रही है, जिसमें 2018 का उपचुनाव भी शामिल हैं.

Advertisement

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के बेटे बी.वाई. राघवेंद्र ने 2009 के लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता एस बंगरप्पा को 52 हजार वोटों से हराया था. इसके बाद 2014 में मोदी लहर के बीच येदियुरप्पा को शिमोगा सीट से बड़ी जीत मिली थी. येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद फिर से उनके बेटे ने 2018 के उपचुनाव में शिमोगा से जीत दर्ज की. उन्होंने जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार और बंगारप्पा के बेटे मधु बंगारप्पा को शिकस्त दी थी.

2018 का उपचुनाव

येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद शिमोगा लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे. इस चुनाव में बीजेपी ने येदियुरप्पा के बेटे बी.वाई. राघवेंद्र को मैदान में उतारा था, जिन्होंने कांग्रेस के मधु बंगारप्पा को करीब 52 हजार वोटों से शिकस्त दी थी. इस चुनाव में मुकाबला दो मुख्यमंत्रियों के बेटों के बीच था, क्योंकि मधु बंगारप्पा भी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगरप्पा के बेटे हैं.

सामाजिक तानाबाना

शिमोगा की कुल आबादी 20.09 लाख है जिसमें करीब 15.62 लाख वोटर शामिल हैं. इस सीट पर 7.78 लाख पुरुष वोटर और 7.83 लाख महिला वोटर आते हैं. इसके अलावा शिमोगा की 69 फीसदी आबादी ग्रामीण और 31 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. इस सीट के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग की 16.05 फीसदी आबादी और अनुसूचित जनजाति वर्ग की 3.85 फीसदी आबादी भी आती है. शिमोगा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें भी हैं.

Advertisement

शिमोगा लोकसभा सीट पर येदियुरप्पा के बेटे ने जीता था उपचुनाव, अब JDS देगी चुनौती

कर्नाटक के समीकरण

कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीटें हैं जिनमें से 15 सीटें बीजेपी के पास हैं. इसके अलावा राज्य की 10 सीटों पर कांग्रेस और 2 सीटों पर जेडीएस का कब्जा है. कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार है और उम्मीद है कि दोनों दल लोकसभा चुनाव भी मिलकर लड़ सकते हैं. राज्य की एक सीट बेंगलुरु दक्षिण अभी खाली है, यहां से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का पिछले दिनों निधन हो गया था.  

बता दें कि इस चरण में कुल 14 राज्यों की 115 सीटों को शामिल किया गया है. जिसके लिए 28 मार्च को नोटिफ‍िकेशन जारी किया गया था. नामांकन भरने के लिए आखिरी तारीख 4 अप्रैल तय की गई थी. जिसके बाद 5 अप्रैल को स्क्रूटनी के बाद प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी गई. 23 अप्रैल को मतदान के बाद 23 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement