महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में मतदान होने हैं, जिसमें महाराष्ट्र की जालना सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोट डाले गए. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस संसदीय सीट पर 64.55% वोटिंग दर्ज की गई. जो कि 2014 के आम चुनाव में 66.15% दर्ज की गई थी. वहीं, महाराष्ट्र की 14 संसदीय सीटों पर औसत मतदान 62.07% दर्ज किया गया.
चुनाव मैदान में है ये उम्मीदवार
2019 लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र की जालना सीट से 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद रावसाहेब दानवे को ही चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने औताड़े विलास केशवराव को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से महेंद्र कचरु सोनवणे को टिकट मिला है. वंचित बहुजन आघाड़ी से शरदचंद्र वानखेड़े और बहुजन मुक्ति पार्टी से फिरोज अली चुनाव लड़ रहे हैं. इनके अलावा 10 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं.
जालना लोकसभा सीट: 20 उम्मीदवार मैदान में, बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर
बीजेपी-कांग्रेस में मुकाबला
जालना से बीजेपी के मौजूदा सांसद रावसाहेब दानवे के लिए 2019 लोकसभा चुनाव में जीत का सिलसिला जारी रखना बड़ी चुनौती है, क्योंकि इस बार कांग्रेस इस संसदीय क्षेत्र में पानी की कमी और कृषि जैसे मुद्दों के जरिए जनता पर प्रभाव जमाने और अपनी किस्मत चमकाने की पूरी कोशिश कर रही है. बता दें महाराष्ट्र की जालना लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ है, महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष दानवे 1999 से ही जालना संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल करते रहे हैं, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार औताडे ने जालना सीट से 1991 में आखिरी बार चुनाव जीता था. ऐसे में एक बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. जालना सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को चुनाव हुआ, जबकि पूरे एक महीने बाद यानी 23 मई को नतीजे आएंगे.
राज्य की 14 सीटों पर तीसरे चरण में मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में महाराष्ट्र की कुल 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. जिसमें जलगांव, रावर, जालना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हटकनांगले सीट पर वोट डाले गए.
जालना लोकसभा सीट: बीजेपी का राज पर क्या शिवसेना देगी टक्कर?
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की जालना लोकसभा सीट से बीजेपी के रावसाहेब दानवे ने कांग्रेस के औताड़े विलास केशवराव को हराया था. राव साहेब दानवे को 5,91,428 वोट मिले थे तो वहीं विलास केशवराव को 3,84,630 वोट मिले थे. 2014 के चुनाव में जालना सीट पर नंबर 2 पर कांग्रेस और नंबर 3 पर बसपा रही थी.
बता दें कि जालना लोकसभा सीट महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में रोड़ा बनी थी. जालना सीट को लेकर शिवसेना के मंत्री अर्जुन खोतकर ने बगावत का बिगुल बजा दिया था लेकिन आखिर में वो मान गए और अर्जुन खोतकर नें जालना सीट पर अपना दावा छोड़ दिया था.
विधानसभा सीटों की स्थिति
जालना संसदीय क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें पैठण और जालना में शिवसेना का कब्जा है. जबकि बद्नापुर, भोकरदन, फुलंब्री विधानसभा सीटों पर बीजेपी और सिल्लोड में कांग्रेस का राज है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर