देश में लोकसभा चुनावों में कुल 543 सीटों के लिए 7 चरणों में होने वाले चुनाव के तहत पहले चरण में गुरुवार को मतदान हुआ. पहले चरण में 20 राज्यों की कुल 91 सीटों को शामिल किया गया. इन 20 राज्यों में से एक उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर सुबह 9 बजे तक 13.34 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. वहीं 11 बजे तक ये आंकड़ा 23.78 फीसदी, दोपहर 1 बजे तक 41.27 फीसदी, 3 बजे तक 46.59% मतदान हुआ. कुल 57.85 फीसदी वोटिंग हुई. सुबह राजधानी देहरादून में ईवीएम खराबी की घटना सामने आई थी.
उत्तराखंड की हरिद्वार सीट पर सुबह 9 बजे तक 15.37%, दोपहर 11 बजे तक 33.12%, दोपहर 1 बजे तक 48.67%, 3 बजे तक 61 फीसदी. यहां कुल 66.24% मतदान हुआ.
पिछले बार के चुनावों से तुलना की जाए तो 2014 के चुनावों में उत्तराखंड की पांच सीटों पर 62.15% औसत मतदान हुआ था. हरिद्वार सीट पर ये आंकड़ा 71.02% था.
यूपी-उत्तराखंड वोटिंग LIVE: इमरान मसूद बोले- बीजेपी ने नहीं निभाया राम से किया वादा
उत्तराखंड की हरिद्वार संसदीय सीट से नामांकन रद्द होने और नाम वापस लेने की प्रक्रिया के बाद फायनल नामों में बीजेपी से पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक समेत अंबरीश कुमार(कांग्रेस), डॉ. अंतरिक्ष सैनी(बीएसपी), त्रिबीरेंद्र सिंह रावत(उत्तराखंड क्रांति दल(डेमोक्रेटिक)), नरेंद्र चौहान(भारतीय सर्वोदय पार्टी), फुरकान अली एडवोकेट(प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया)), भानपाल सिंह(बहुजन मुक्ति पार्टी), रीनू(हिंदुस्तान निर्माण दल), ललित कुमार(पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया), सुरेंद्र कुमार उपाध्याय(उत्तराखंड क्रांति दल) का नाम शामिल है. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवारों में आदिल, धमेंद्र, बाची सिंह, ठाकुर मनीष सिंह, शिशुपाल सिंह हैं.
उत्तराखंड की कुल पांच सीटों पर 7854023 मतदाताओं में से 4053944 पुरुष, 3711220 महिलाएं और 259 थर्ड जेंडर हैं. इसके लिए 11235 पोलिंग बूथ बनाए गए.
हरिद्वार लोकसभा सीट: BJP के निशंक और कांग्रेस के अंबरीश कुमार में टक्कर
2014 का जनादेश
2014 में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक को भाजपा ने मैदान में उतारा. निशंक पर हालांकि हरिद्वार कुंभ में घोटाले के छींटे थे, लेकिन उन्होंने कांग्रेस नेता हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत को शिकस्त दी. निशंक ने कांग्रेस की उम्मीदवार रेणुका रावत को 1,51,906 वोटों के अंतर से हराया. हरीश रावत की पत्नी रेणुका को जहां 3,98,340 वोट मिले, वहीं निशंक 5,67,662 वोट लेकर संसद पहुंचने में सफल रहे.
हरिद्वार लोकसभा सीट: निशंक के लिए निष्कंटक नहीं राह
2017 के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक हरिद्वार सीट पर करीब 18 लाख मतदाता हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक यहां पर पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 88 हजार 328 थी. जबकि महिला वोटर्स की संख्या 7 लाख 54 हजार 545 थी. यहां पर 2014 में 71.56 फीसदी वोटिंग हुई थी.
2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की आबादी 24 लाख 5 हजार 753 थी. यहां की लगभग 60 आबादी गांवों में रहती है, जबकि 40 फीसदी जनसंख्या का निवास शहरों में है. इस इलाके में अनुसूचित जनजाति का आंकड़ा मात्र .44 फीसदी है. जबकि अनुसूचित जाति की संख्या 19.23 फीसदी है.
गौरतलब है कि चुनाव के पहले चरण में 18 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद 25 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख थी. अंतिम चरण में वोटिंग 19 मई को होगी, जिसके बाद पूरे देश के चुनाव नतीजों का ऐलान 23 मई को किया जाएगा.
प्रथम चरण में 91 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे चुनावों में 14 करोड़ 21 लाख और 69 हजार से अधिक मतदाता कुल 1279 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने जा रहे हैं. लोकसभा सीटों की संख्या के मामले में पहला चरण सात चरणों में तीसरा सबसे बड़ा चरण है. इस चुनाव के लिए 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 1 लाख 70 हजार से अधिक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस चुनाव में 7764 थर्ड जेंडर मतदाता भी मताधिकार का उपयोग करेंगे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर