कांचीपुरम मंदिरों के शहर और रेशमी साड़ियों के लिए मशहूर है. दक्षिण भारत में कांचीपुरम को सिल्क सिटी के नाम से जाना जाता है. मुख्य रूप से यहां रेशम की खेती और रेशम की बुनाई की जाती है. कांचीपुरम को भारत के सात पवित्र शहरों में से एक का दर्जा हासिल है. साल भर यहां श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. माना जाता है कि प्राचीन काल में कांचीपुरम में ब्रह्माजी ने देवी के दर्शन के लिए तप किया था. इसे दक्षिण की काशी भी कहा जाता है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
15वें लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यानी 2009 में कांचीपुरम लोकसभा सीट अस्तित्व में आई और कांग्रेस के पी. विश्वनाथन पहली बार यहां से सांसद चुने गए. कांचीपुरम संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है. कांचीपुरम संसदीय क्षेत्र में दो बार चुनाव हुए हैं, जिसमें एक बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के प्रत्याशी ने जीत हासिल की तो वहीं एक बार ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) की उम्मीदवार ने जीत का परचम लहराया है. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट पर एआईएडीएमके की के. मारागाथम (K. Maragatham) ने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के जी. सेल्वम को 1,46,866 वोटों से हराया था. मारागाथम इस सीट से जीतने वाली पहली महिला सांसद हैं.
सामाजिक ताना-बाना
2011 की जनगणना के मुताबिक कांचीपुरम संसदीय क्षेत्र की कुल जनसंख्या 18,98,119 है. जिसमें 60.13 फीसदी ग्रामीण और 39.87 फीसदी शहरी आबादी है. यहां अनुसूचित जाति की आबादी 29.98 फीसदी है, जबकि अनुसूचित जनजाति की आबादी 1.53 फीसदी है. कांचीपुरम के अंतर्गत छह विधानसभा सीटें आती हैं. जिसमें चेंगलपट्टू (Chengalpattu), तिरुपुर (Thiruporur) चीयुर (Cheyyur-SC), उतरमेरूर (Uthiramerur), मदुरन्थ कम (Maduranthakam- SC), कांचीपुरम (Kancheepuram) शामिल हैं.
2014 का जनादेश
कांचीपुरम लोकसभा सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में सासंद के. मारागाथम को 14,80,123 में से 4,99,395 वोट मिले थे, जबकि उनके प्रतिद्वंदी और डीएमके नेता जी. सेल्वम को 3,52,529 वोट मिले थे. वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) को 33,313, बहुजन समाज पार्टी (BSP) को 6,807 और नोटा को 17,736 वोट मिले थे. कांचीपुरम संसदीय क्षेत्र में कुल 11,28,399 मतदाता हैं, जिसमें 7,36,993 पुरुष और 7,43,130 महिलाएं शामिल हैं. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में 5,75,483 पुरुषों और 5,52,916 महिलाओं ने मतदान किया था यानी कुल 76.24 फीसदी वोटिंग हुई थी. जिसमें एआईएडीएमके को 44.26 फीसदी, डीएमके को 31.24 और कांग्रेस को 2.95 फीसदी वोट मिले थे.
सांसद के. मारागाथम का रिपोर्ट कार्ड
बी. कॉम पास कांचीपुरम के सांसद के. मारागाथम की उम्र 36 साल है. संसद में उनकी उपस्थिति अच्छी रही है. वह 321 में से 263 दिन सदन में उपस्थित रहे यानी उन्होंने 81.93 फीसदी उपस्थिति दर्ज की है. जबकि सदन में पूछे गए सवालों के मामले में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा उन्होंने महज़ 512 सवाल ही पूछे हैं. वहीं लोकसभा में उन्होंने कोई प्राइवेट बिल भी पेश नहीं किया है. सासंद के. मारागाथम ने सिर्फ 41 बहसों में हिस्सा लिया. इसके अलावा सांसद निधि के खर्च की बात करें तो उन्होंने अपने कार्यकाल में संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों में 18.22 करोड़ रुपये खर्च किए. यानी उन्होंने प्राप्त राशि में से 72.88 फीसदी रकम खर्च की.