scorecardresearch
 

दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन बोले- मेरे पिता प्रैक्टिसिंग हिन्दू

जयवर्धन सिंह ने कहा कि भाजपा के नेता दिग्विजय सिंह जी से डरते हैं. भाजपा के नेता ही पाकिस्तान को अगर इतना याद कर रहे हैं तो खुद ही पाकिस्तान जाकर रहें यह सबसे अच्छा रहेगा. जहां तक सवाल हमारे धर्म का है तो सभी जानते हैं दिग्विजय सिंह प्रैक्टिसिंग हिंदू हैं. हमारे घर राघोगढ़ में करीब 300 सालों का इतिहास है, जहां हमारे 9 मंदिरों में प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा होती है, लेकिन हम सभी धर्मों का पूरा सम्मान भी करते हैं.

Advertisement
X
जयवर्धन सिंह (फोटो-ट्विटर)
जयवर्धन सिंह (फोटो-ट्विटर)

भोपाल से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को लोकसभा का टिकट दिए जाने के बाद से अलग-अलग नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. मंत्री और दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन ने अपने पिता के बारे में आजतक से लंबी बातचीत की. उन्होंने बताया कि उनके पिता 16 साल बाद खुद के लिए वोट मांगने निकल रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी पूरी रणनीति के तहत दिग्विजय सिंह के चुनाव में उतारेगी.

सवाल: लंबे अंतराल के बाद आपके पिता चुनाव लड़ने जा रहे हैं. दिग्विजय सिंह के आने से भोपाल सीट काफी चर्चित हो गई है?

जयवर्धन: भोपाल में पिताजी चुनाव लड़ने जा रहे हैं. ये 16 साल बाद होगा जब पिताजी चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हमारे लिए चुनाव भले ही राघोगढ़ का हो, राजगढ़ का हो या अब भोपाल का हो, हम लड़ेंगे और जीतेंगे. हमने इसके लिए पूरी तैयारी की है और पूरी प्लानिंग के साथ भोपाल लोकसभा के अंदर आने वाले शहरी और ग्रामीण इलाकों में काम किया जाएगा.

Advertisement

सवाल: क्या मुद्दे रहेंगे लोकसभा चुनाव में?

जयवर्धन: देखिए लोकसभा चुनाव में हमारे अहम मुद्दे रहेंगे कि कांग्रेस की सरकार ने तीन महीनों में जो कर दिखाया वो कोई सरकार नहीं कर सकती और इसलिए हम कर्जमाफी, युवा स्वाभिमान योजना जैसी योजनाओं को जनता तक ले जाएंगे. वहीं दिग्विजय सिंह जी ने बतौर मुख्यमंत्री जो काम किए थे वो भी जनता को बताएंगे.

सवाल: भोपाल से दिग्विजय सिंह का नाम आते ही बीजेपी ने उनपर हमले शुरू कर दिए हैं. बीजेपी उन पर धर्म विशेष का पक्षधर होने का आरोप लगाती रही है.

जयवर्धन: भाजपा के नेता दिग्विजय सिंह जी से डरते हैं. भाजपा के नेता ही पाकिस्तान को अगर इतना याद कर रहे हैं तो खुद ही पाकिस्तान जाकर रहें यह सबसे अच्छा रहेगा. जहां तक सवाल हमारे धर्म का है तो सभी जानते हैं दिग्विजय सिंह प्रैक्टिसिंग हिंदू हैं. हमारे घर राघोगढ़ में करीब 300 सालों का इतिहास है, जहां हमारे 9 मंदिरों में प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा होती है, लेकिन हम सभी धर्मों का पूरा सम्मान भी करते हैं.

सवाल: क्या मिनिमम इनकम स्कीम को भुनाएगी कांग्रेस?

जयवर्धन: राहुल गांधी ने मिनिमम इनकम स्कीम का ऐलान किया है जो विरोधियों पर सर्जिकल स्ट्राइक है. मोदी जी ने तो सिर्फ 6 हज़ार रुपये सालाना देने की बात कही थी, लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 72 हज़ार रुपये की सम्मानजनक राशि सालाना देने की बात कही है जिसका असर स्वभाविक तौर पर होगा.

Advertisement

सवाल: बीजेपी के बुजर्ग नेता मुरली मनोहर जोशी नाराज़ हैं उन्हें टिकट काटे जाने के तरीके पर ऐतराज है?

जयवर्धन: बीजेपी जिस तरह से वरिष्ठ नेताओं का अपमान कर रही है वो सब देख रहे हैं. इन लोगों ने बीजेपी को बनाया है और उनपर ही दबाव बनाया जा रहा है कि पार्टी दफ्तर में आकर खुद चुनाव न लड़ने का ऐलान करें. जब पार्टी अपने नेताओं का सम्मान नहीं कर रही तो जनता का क्या करेगी?

Advertisement
Advertisement