हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार कृष्ण पाल गुर्जर ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. गुरुवार को हुई मतगणना के नतीजों में उन्होंने कांग्रेस के अवतार सिंह को हरा दिया. चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक कृष्ण पाल गुर्जर ने अवतार सिंह को 6 लाख 38 हजार 239 मतों के अंतर मात दी.
कब और कितनी हुई वोटिंग- लोकसभा चुनाव 2019 में 6वें चरण के तहत 12 मई को इस सीट पर वोटिंग पूरी हुई.यहां पर 64.72 फीसदी मतदान हुआ.कौन-कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से कृष्ण पाल को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी ने इस संसदीय सीट से नवीन जयहिंद को टिकट दिया है. कांग्रेस ने अवतार सिंह भड़ाना को टिकट दिया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने इंडियन नेशनल लोकदल ने महेंद्र सिंह चौहान को टिकट दिया है. इस संसदीय सीट से कुल 27 प्रत्याशी मैदान में हैं.
2014 का चुनाव
बीजेपी के कृष्ण पाल ने 2014 में तीन बार फरीदाबाद और एक बार मेरठ से सांसद रहे कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना को 4,66,873 वोट से हराया था. कृष्ण पाल को कुल 57.7 फीसद मत के साथ 6,52,516 वोट मिल थे, जबकि अवतार सिंह भड़ाना को 1,85,643 वोट पड़े थे. कांग्रेस को महज 16.5 फीसद वोट पड़े थे. तीसरे नंबर पर रहे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आर के आनंद को 1,32,472 वोट मिले थे.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
सामाजिक तानाबाना
2014 के चुनाव के मुताबिक फरीदाबाद में करीब सवा 6 लाख पुरुष और लगभग 5 लाख महिला मतदाता हैं. जातिगत के हिसाब से इस लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा करीब ढाई लाख जाट वोटर्स हैं. उसके बाद करीब 2 लाख गुर्जर, 2.20 लाख अनुसूचित जाति, 1.50 लाख ब्राह्मण, 1.30 लाख पंजाबी, 1.25 लाख मुस्लिम, एक लाख पिछड़ी जाति, 80 हजार बनिया, 50 हजार अहीर (यादव), 50 हजार राजपूत और 50 हजार ही अन्य जातियों के भी मतदाता हैं.
सीट का इतिहास
साल 1977 से पहले यह फरीदाबाद का गुड़गांव (गुरुग्राम) लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा था. 1976 में हुए नए परिसीमन में गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र को खत्म कर उसके आधे हिस्से को महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में शामिल कर दिया गया था, और बाकी हिस्से को लेकर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के नाम से एक नया लोकसभा क्षेत्र का गठन कर दिया गया. इमरजेंसी के बाद 1977 में हुए चुनाव में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से पहली बार जनता पार्टी के धर्मवीर वशिष्ठ जीत हासिल की थी, उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार खुर्शीद अहमद को हराया था.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर