मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) नेता कन्हैया कुमार चुनाव प्रचार करेंगे. कन्हैया कुमार 8 और 9 मई को भोपाल में रहेंगे और वो वहां दिग्विजय के लिए समर्थन जुटाने के लिए लोगों को संबोधित करेंगे. इस बात पुष्टि की खुद दिग्विजय सिंह ने अपने एक बयान में की है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने खुद को कन्हैया कुमार का समर्थक बताते हुए कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि कन्हैया कुमाार 8 और 9 मई को भोपाल प्रचार करने आ रहे हैं.
बता दें कि भोपाल में दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी ने मालेगांव बम विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट के लिए मतदान लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत 12 मई को होना है.
दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मैं कन्हैया कुमार का समर्थक हूं. मैंने अपनी पार्टी में भी इस बात को कहा कि आरजेडी ने बहुत बड़ी गलती की है और मैंने कोशिश की बात करने की, ये सीट सीपीआई को देना चाहिए. मुझे इस बात की खुशी है कि वो 8 और 9 मई को प्रचार करने भोपाल आ रहे हैं.’
Digvijaya Singh:Main Kanhaiya Kumar ka samarthak hoon.Aur maine apne party mein bhi iss baat ko kaha ki RJD ne bohot badi galti ki hai aur maine koshish ki baat karne ki yeh seat CPI ko dena chahiye. Aur mujhe iss baat ki khushi hai 8 aur 9 ko vo prachar karne Bhopal aaraha hai. pic.twitter.com/acTIbiT1uZ
— ANI (@ANI) April 28, 2019
जेएनयू से पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुके कन्हैया कुमार सीपीआई के टिकट पर बेगूसराय लोकसभा सीट पर चुनावी रण में हैं. यहां उनका मुख्य मुकाबला बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से है. आरजेडी ने यहां तनवीर हसन को फिर अपना उम्मीदवार बनाया है. कन्हैया का कहना है कि उनकी लड़ाई सिर्फ बीजेपी से है. बेगूसराय में चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होना है और परिणाम 23 मई को आना है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर