बिहार के बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ रहे जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार का उनके क्षेत्र में लगातार विरोध हो रहा है. अब एक नया मामला सामने आया है, बेगूसराय के रामदीरी गांव में लोगों ने उन्हें प्रचार करने से रोक दिया. गांव वालों का कहना है कि हमारे गांव में देशद्रोहियों के लिए कोई जगह नहीं है.
आपको बता दें कि कन्हैया कुमार सीपीआई के टिकट पर बेगूसराय से चुनाव मैदान में हैं. इससे पहले भी कई बार उनका विरोध हो चुका है. यहां कन्हैया जब अपनी गाड़ी में प्रचार करने पहुंचे तो गांव के एंट्री गेट के पास ही लोगों ने उन्हें घेर लिया.
यहां लोगों ने कन्हैया के खिलाफ नारेबाजी की और उनकी गाड़ी को आगे नहीं घुसने दिया. लोगों ने सवाल किया कि आप किस चीज से आजादी मांग रहे हैं. इतना कहते ही कन्हैया के खिलाफ स्थानीय लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी.
कन्हैया कुमार ने कुछ दिनों पहले ही बेगूसराय में अपना नामांकन किया था, इस दौरान कई बड़ी हस्तियां उनके साथ मौजूद रही थीं. इनमें बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर, गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी, शेहला राशिद, भी शामिल रहे. चुनाव लड़ने के लिए कन्हैया ने लोगों ऑनलाइन चंदा देने की अपील कर रहे थे. उनका लक्ष्य कुछ ही दिनों में 70 लाख चंदा इकट्ठा करने का था.
बेगूसराय में कन्हैया का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह से है. गिरिराज सिंह केंद्र सरकार में मंत्री पद पर रहते हुए लगातार अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहे हैं. गिरिराज लगातार राष्ट्रवाद के मुद्दे पर आगे बढ़ते हुए चुनाव लड़ रहे हैं. बेगूसराय में चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को मतदान होना है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर