17वीं लोकसभा चुनाव में पंजाब की चंडीगढ़ संसदीय सीट के नतीजे घोषित हो गए. इस लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से मशहूर फिल्म अभिनेत्री किरण खेर ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल को 46970 हजार वोटों से हराया. पिछली बार भी किरण खेर इस सीट से 69642 वोटों से जीतीं थीं.बीजेपी प्रत्याशी किरण खेर को 231188 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पवन कुमार बंसल को 184218 वोट मिले.
कब और कितनी हुई वोटिंग- इस संसदीय सीट पर 19 मई को सातवें चरण के तहत मतदान संपन्न कराए गए थे. यहां पर 70.62 फीसदी वोटिंग हुई.
कौन-कौन रहे प्रमुख उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने हरमोहन धवन और कांग्रेस ने दिग्गज नेता पवन कुमार बंसल को टिकट दिया था. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर इस संसदीय सीट से मशहूर फिल्म अभिनेत्री किरण खेर पर भरोसा जताया. इस सीट से कुल 40 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहे.
2014 का चुनाव
साल 2014 में अभिनेत्री किरण खेर ने कांग्रेस के कद्दावर नेता पवन बंसल को हराकर बीजेपी को यहां से जीत दिलाई थी. किरण खेर को 42.20 फीसदी मत शेयर के साथ 1,91,362 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेसी उम्मीदवार पवन कुमार बंसल को 26.84 फीसदी मत शेयर के साथ 1,21,720 वोट हासिल हुए थे. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अभिनेत्री गुल पनाग रही थीं, जिन्हें 1,08,679 वोट मिले थे.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
इससे पहले 2009 में चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस के पवन कुमार बंसल को जीत मिली थी. बंसल ने बीजेपी उम्मीदवार सत्यपाल जैन को 58,967 वोटों से हराया था. जबकि बीएसपी के हरमोहन धवन तीसरे नंबर पर रहे थे. चंडीगढ़ की अपनी कोई विधानसभा सीट नहीं है.
सीट का इतिहास
चंडीगढ़ की सीट पर पहली बार 1967 में लोकसभा चुनाव हुआ था. तब बीजेपी के चांद गोयल ने बाजी मारी थी. मौजूदा सांसद किरण खेर से पहले यहां से कांग्रेस के पवन कुमार बंसल सांसद थे. इस सीट पर बंसल 4 बार कांग्रेस का परचम लहरा चुके हैं. जिसमें उन्होंने 3 बार लगातार जीत दर्ज की है. पवन कुमार बंसल से पहले यहां से बीजेपी के सत्यपाल जैन ने लगातार दो बार सांसद चुनकर आए थे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर