पश्चिम बंगाल की बिष्णुपुर लोकसभा सीट पर 23 मई के मतगणना के बाद नतीजे घोषित हो गए हैं. बिष्णुपुर पश्चिम बंगाल का एक महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र है. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार खान सौमित्र ने अपने प्रतिद्वंदी टीएमसी उम्मीदवार श्याम संत्रा को हरा दिया है.
किसको कितने वोट मिले
पहले इसे विष्णुपुर के नाम से जाना जाता था. परंपरागत रूप से देखा जाए तो पूरे देश की तरह पश्चिम बंगाल की इस सीट पर भी कांग्रेस का सांसद जीतता रहा है, लेकिन बाद में इस सीट पर सीपीआई (एम) का कब्जा हो गया. साल 2014 में जब हिंदी पट्टी में मोदी लहर चल रही थी, तब भी पश्चिम बंगाल में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस और सीपीएम में ही लड़ाई चल रही थी. वहीं ट्रेंड इस लोकसभा सीट पर भी कायम रहा. इस बार बीजेपी के खान सौमित्र ने तृणमूल कांग्रेस के श्याम संत्रा को हरा दिया है.
Lok Sabha Election Results LIVE: अबकी बार किसकी सरकार, पढ़ें पल-पल की अपडेट
कब और कितनी हुई वोटिंग
बिष्णुपुर सीट पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 12 मई को मतदान हुआ और चुनाव आयोग के मुताबिक 87.36 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. 2014 के चुनाव में यहां 86.72 फीसदी वोटिंग हुई थी जबकि 2009 में 85.16 फीसदी मतदान हुआ था.
कौन-कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार
बिष्णुपुर लोकसभा सीट पर कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. कांग्रेस ने खान नारायण चंद्र, तृणमूल कांग्रेस ने श्याम संत्रा, भारतीय जनता पार्टी ने खान सौमित्र, माकपा ने खान सुनील, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट ने अजीत कुमार बौरी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सिस्ट-लेनिनिस्ट रेड स्टार ने जितेंद्र नाथ रॉय और बहुजन मुक्ति पार्टी ने बसुदेब सिकारी को चुनाव मैदान में उतारा.
West Bengal Election Results Live: पश्चिम बंगाल में कांटे की लड़ाई, पढ़ें पल-पल की अपडेट
2014 का चुनावी समीकरण
2014 के लोकसभा चुनाव में बिष्णुपुर सीट से ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सोमित्र खान ने जीत हासिल की थी. उन्होंने सीपीएम के सुष्मिता बौराई को हराया था. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सोमित्र खान को 578870 वोट मिले तो जबकि सीपीएम प्रत्यासी को 429185 वोट मिले थे. 2014 में तृणमूल कांग्रेस को 45.51 फीसदी, सीपीएम को 33.74 फीसदी और बीजेपी क 14.11 फीसदी और कांग्रेस को मात्र 2.13 फीसदी वोट मिले थे.
सामाजिक ताना-बाना
बिष्णुपुर संसदीय क्षेत्र एक तरफ से बर्धवान और एक तरफ बांकुरा जिले से घिरा हुआ है. यह संसदीय क्षेत्र टेराकोटा मंदिर के लिए भी जाना जाता है. बिष्णुपर संसदीय क्षेत्र पश्चिम बंगाल के बांकुरा और बर्धमान जिले में आता है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की कुल आबादी 20 लाख 90 हजार 451 है. इसमें 93.73 फीसदी आबादी ग्रामीण है, जबकि 6.27 फीसदी आबादी शहरी है. अनुसूचित जाति और जनजाति का रेश्यो यहां पर 37 और 3.65 फीसदी है. 2017 की वोटर लिस्ट के मुताबिक यहां मतदाताओं की संख्या 15 लाख 57 हजार 478 है.
सीट का सियासी इतिहास
इस संसदीय सीट का गठन 1962 में हुआ था. साल 1962 और 1967 के चुनाव में यहां से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पशुपति मंडल ने चुनाव जीता. इसके बाद सीपीएम ने यह सीट कांग्रेस से छीन ली. 1971, 1977, 1980 और 1984 में यहां सीपीएम के अजीत कुमार साहा जीते. पूरे देश में जब इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस की हर चल रही थी पश्चिम बंगाल में उसका कोई खास असर नहीं देखा गया. 1989 और 1991 में यहां से सीपीएम के सुकेंदु खान विजयी रहे.
साल 1996, 1998 और 1999 में यहां से सीपीएम के संध्या बौराई को विजय मिली. 2004 और 2009 में यह सीट सीपीएम के पास ही रही. और यहां से सुष्मिता बौराई को जीत मिलती रही. 2014 में यहां से ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सौमित्र खान ने विजय हासिल की.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर