scorecardresearch
 

मोदी का किला दुरुस्त करने के मिशन पर शाह, दो दिन में ऐसे साधेंगे काशी को

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. अमित शाह यहां संगठन की बैठक में भाग लेंगे जहां पूर्वांचल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

Advertisement
X
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह पूर्वांचल की लोकसभा सीटों की तैयारियों का जायजा लेंगे. अमित शाह दो दिन तक शहर में रहेंगे. इन दो दिनों में वह पूर्वांचल की लोकसभा सीटों पर पार्टी के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक करके चुनाव की रणनीति बनाएंगे. इसके साथ ही अमित शाह पीएम के नामांकन जुलूस की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे. भाजपा की स्थानीय इकाई ने बैठक की तैयारी शुरू कर दी है.

वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व आजमगढ़ से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने से पूरे देश की नजर पूर्वांचल पर टिकी हुई है. भाजपा के सामने जहां पुरानी सीटों को बरकरार रखने की चुनौती है तो वहीं विपक्षी सपा-बसपा गठबंधन ने भी पूरा जोर लगा दिया है. इन सब के मद्देनजर अमित शाह काशी पहुंच रहे हैं.

Advertisement

वाराणसी भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया कि अमित शाह आज वाराणसी पहुंचेंगे. वह संगठन की बैठक में भाग लेंगे. इस दौरान पूर्वांचल के सभी पदाधिकारी वहां पर मौजूद रहेंगे.इसके अलावा बूथ कार्यकर्ताओं के साथ वह चुनाव संचालन समिति और चुनाव प्रबंधन समिति की अलग-अलग बैठक करेंगे.

अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय भी जाएंगे. माना जा रहा है कि इस समीक्षा बैठक के बाद पूर्वांचल की बची सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए जाएंगे. 

Advertisement
Advertisement