केरल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के तीन उम्मीदवारों का नामांकन खारिज हो गया है. निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन पत्रों की जांच के बाद ये पर्चे खारिज कर दिए. पर्चे खारिज होने के बाद इन उम्मीदवारों ने अब इसे लेकर केरल हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के एनडीए उम्मीदवारों की याचिका पर केरल हाई कोर्ट में आज सुनवाई होनी है. जानकारी के मुताबिक, कन्नूर के बीजेपी अध्यक्ष एन हरिदास ने थालास्सेरी से नामांकन किया था. नामांकन पत्रों की जांच के बाद हरिदास का नामांकन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हस्ताक्षर न होने के कारण निरस्त कर दिया गया.
बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष निवेदिता ने गुरुवायुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया था. निवेदिता का नामांकन निर्वाचन अधिकारी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम का उल्लेख नहीं किए होने के कारण निरस्त कर दिया. एनडीए के घटक दल एआईएडीएमके की उम्मीदवार धनलक्ष्मी मरिमुथू का देवीकुलम विधानसभा क्षेत्र से नामांकन फॉर्म 26 नहीं भरे जाने के कारण निर्वाचन अधिकारी ने निरस्त कर दिया था.
गौरतलब है कि कन्नूर जिले की थालास्सेरी सीट पर साल 2016 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की अन्य सीटों के मुकाबले सबसे अधिक वोट पाए थे. बीजेपी के उम्मीदवार को तब 22 हजार 215 वोट मिले थे. थालास्सेरी सीट से पार्टी उम्मीदवार का नामांकन निरस्त हो जाने के बाद इसबार इस सीट पर बीजेपी की बिना लड़े ही हार तय हो गई है. थालास्सेरी से उम्मीदवार एन हरिदास ने कहा है कि वे इस मामले में उच्चतम न्यायालय तक जाएंगे.