पश्चिम बंगाल और असम समेत सभी 4 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव प्रचार जोरों पर हैं और इन राज्यों के प्रमुख राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में लगे हुए हैं. सी वोटर की ओर से कराए गए ओपिनियन पोल सर्वे के जरिए पांचों राज्यों के आज के हालात पर नजर डाली गई और कहां किसकी सरकार बन रही है, लोगों से उनकी राय ली गई.
एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल सर्वे कराया. सर्वे के मुताबिक बंगाल में जहां एक बार फिर से ममता बनर्जी की सरकार बनती दिख रही है तो राज्य में सत्ता हासिल करने की कोशिशों में लगी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को चुनाव में फायदा तो हो रहा है लेकिन सर्वे के अनुसार यह सत्ता पर काबिज होने के लिए काफी नहीं है.
बंगाल में ममता की हैट्रिक!
इन 5 विधानसभा चुनावों में सबसे ज्यादा चर्चा बंगाल चुनाव की है. सर्वे के मुताबिक, बंगाल में ममता बनर्जी जीत की हैट्रिक लगाने जा रही हैं. सर्वे में 52 फीसदी लोगों की मुख्यमंत्री के रूप में पहली पसंद के रूप में ममता बनर्जी सामने आईं.
सर्वे कहता है कि टीएमसी को चुनाव में 150 से 166 सीटें मिल सकती हैं. जबकि बीजेपी को 98 से 114 सीटों पर जीत मिलने के आसार हैं. तो वहीं कांग्रेस, लेफ्ट गठबंधन के खाते में महज 23 से 31 सीटें जाने की संभावना है. अन्य उम्मीदवारों को 3-5 सीटें मिल सकती हैं.
बात अब असम की करते हैं. सी वोटर-एबीपी सर्वे के अनुसार, बंगाल के पड़ोसी राज्य असम में भी बदलाव के कोई आसार नहीं हैं. यहां एनडीए की सरकार फिर से बनती दिख रही है. 126 सीटों वाली असम विधानसभा में एनडीए को 64 से 72 सीटें को कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए 52 से 60 सीटें जीत सकती हैं.
असम में फिर से एनडीए सरकार
सर्वे के अनुसार, इस बार असम में एनडीए के वोट शेयर भी बढ़ सकते हैं. 2016 में हुए चुनाव में एनडीए को 41 फीसदी वोट मिले थे, लेकिन इस बार यह वोट शेयर बढ़कर 45 प्रतिशत का हो सकता है.
सी वोटर सर्वे के अनुसार, तमिलनाडु में सत्ता परिवर्तन के आसार दिख रहे हैं. 234 सीटों वाली विधानसभा में यूपीए यानी कि डीएमके और कांग्रेस को 161 से 169 सीटें हासिल हो सकती हैं. तो वहीं सत्ताधारी एनडीए के खाते में 53 से 61 सीटें ही मिलने का अनुमान है.
अभिनेता कमल हासन की पार्टी एमएनएम को झटका लग सकता है. उनकी पार्टी को सिर्फ 2 से 6 सीटें मिल सकती हैं. एमएमएमके को महज 1 से 5 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
केरल में बदलाव के आसार नहीं
सर्वे के अनुसार, केरल में भी सत्ता में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है. यहां सत्तारुढ़ लेफ्ट के लिए अच्छी खबर है. सी वोटर सर्वे का कहना है कि केरल में सत्ताधारी एलडीएफ को 77 से 85 सीटें मिलने की संभावना है. तो वहीं, यूडीएफ को 54 से 62 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. केरल में जड़ जमाने की कोशिश में लगी बीजेपी को अधिक से अधिक 2 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
4 राज्यों के अलावा 1 केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में भी चुनाव हो रहे हैं. सर्वे के मुताबिक यहां सत्ता परिवर्तन हो सकता है. सर्वे कहता है कि कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए को 10 से 14 सीटें ही मिल सकती हैं तो वहीं एनडीए के खाते में 16 से 20 सीटें जा सकती हैं.
सी वोटर सर्वे के लिए इन सभी पांच चुनावी राज्यों की 824 विधानसभा सीटों पर 52,997 लोगों से बात की गई. पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 19,314 लोगों से राय ली गई. यह सर्वे 28 फरवरी से 13 मार्च तक किया गया था.