कर्नाटक में कांग्रेस के बेहद शानदार चुनावी विजय पर है. कर्नाटक में कांग्रेस को उम्मीद से दोगुना मिल गया है. जैसा कि राहुल गांधी कह गए हैं- कर्नाटक के बाज़ार में उनकी मुहब्बत की दुकान ही नहीं खुली है, डीलरशिप मिल गई है. जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है तब से देश के किसी बड़े राज्य में कांग्रेस को इतनी बड़ी जीत नहीं मिली है. बीजेपी के 12 मंत्री तक हार गए हैं तो आज कांग्रेस के ढेर सारे नेता इसे बजरंगबली का आशीर्वाद भी बता रहे हैं.