scorecardresearch
 
Advertisement

'बीजेपी का हर सेक्टर में कर्नाटक को नंबर 1 बनाने का संकल्प', नंजनगुड़ में बोले पीएम मोदी

'बीजेपी का हर सेक्टर में कर्नाटक को नंबर 1 बनाने का संकल्प', नंजनगुड़ में बोले पीएम मोदी

कर्नाटक चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गया है. राजनीतिक पार्टियां कर्नाटक के जिलों में प्रचार-प्रसार में जुट गईं हैं. बीजेपी एक के बाद एक रैलियां कर रही है. रविवार को बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 10 किलोमीटर का रोड शो निकाला. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग रोड शो में शामिल हुए. पीएम मोदी ने कर्नाटक के नंजनगुड़ में भी रैली की. इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पर भी वार किया. देखें क्या बोले पीएम मोदी.

The electoral campaign has been intensified ahead of the Karnataka elections. BJP is busy in carrying many rallies focusing on the electoral victory. PM Modi carried out 10 kilometer road show in Bengaluru and then did rally in Nanjangud. During this, PM Modi slams Congress. Watch this video.

Advertisement
Advertisement