कर्नाटक विधानसभा चुनाव की सियासी बिसात 10 मुद्दों पर बिछाई जा रही है. कांग्रेस सिद्धारमैया के सहारे हैं तो वहीं बीजेपी बीएस येदियुरप्पा पर दांव लगाया है. जबकि जेडीएस एचडी कुमारस्वामी के भरोसे हैं. तीनों पार्टियां कर्नाटक की चुनावी जंग जीतने के लिए हरसंभव कोशिश में जुटी हैं. क्योंकि इस चुनाव के नतीजे आने वाले लोकसभा चुनाव पर पड़ेंगे, इसीलिए कोई भी पार्टी कोई कोरकसर नहीं छोड़ रहीं.