भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को कर्नाटक के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. राज्य में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस. येदियुरप्पा ने मेनिफेस्टो जारी करते हुए कई बड़े ऐलान किए. खास बात ये है कि बीजेपी के इस मेनिफेस्टो के केंद्र में महिलाएं रही हैं. पार्टी ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं के लिए कई ऐसी योजनाओं का ऐलान किया है, जिससे उन्हें चुनाव में फायदा मिल सकता है.