scorecardresearch
 

सिद्धारमैया के शासन में RSS के 24 कार्यकर्ताओं की हुई हत्या: मालविका

लव जेहाद के सवाल पर मालविका ने कहा कि प्यार से किसी को कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जब बात उससे आगे बढ़ती है तो सवाल खड़े हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि केरल में धर्मांतरण किया जा रहा है, सिर्फ हिन्दू ही नहीं बल्कि केरल में ईसाई समुदाय के युवाओं को तो ISIS में भेजा जा रहा है.

Advertisement
X
बीजेपी प्रवक्ता मालविका अविनाश
बीजेपी प्रवक्ता मालविका अविनाश

कर्नाटक चुनाव से पहले इंडिया टुडे के कार्यक्रम 'कर्नाटक पंचायत' के चौथे सत्र में अभिनेता प्रकाश राज, कांग्रेस नेता खुशबू सुंदर, बीजेपी प्रवक्ता मालविका अविनाश और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शिरकत की. इनमें से तीन हस्तियां फिल्म जगत से आती हैं. कार्यक्रम में बीजेपी प्रवक्ता मालविका कहा कि मैं हिन्दू होकर अपने आप में सेकुलर हूं.

मालविका ने कहा कि इतिहास में हमारे मंदिरों को तोड़ा गया, कई धर्म यहां आए लेकिन हिन्दू होने के नाते हमने सबको आने दिया. उन्होंने कहा कि हिन्दू होने के नाते सेकुलर होना मेरी प्रकृति है. मालविका ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हिन्दुत्व के अलावा दुनिया में कोई अन्य धर्म है जो सभी को अपने भीतर स्वीकारता है और किसी से झगड़ा नहीं करता.

लव जेहाद विविधता को बढ़ाता है?

इस सवाल के जवाब में मालविका ने कहा कि प्यार से किसी को कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जब बात उससे आगे बढ़ती है तो सवाल खड़े हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि केरल में धर्मांतरण किया जा रहा है, सिर्फ हिन्दू ही नहीं बल्कि केरल में ईसाई समुदाय के युवाओं को तो ISIS में भेजा जा रहा है. हमारी लड़ाई इन्हीं सब के खिलाफ है.

Advertisement

मालविका ने कहा कि सेकुलर और सहिष्णु कही जाने वाली सिद्धारमैया सरकार ने कर्नाटक को सिर्फ हिंसा दी है. उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया की सरकार में संघ-बीजेपी के 24 लोगों की हत्या कर दी गई. यहां तक कि इनमें से कई हत्याएं तो धारा-144 लागू होने बावजूद हुई हैं. उन्होंने कहा कि तब इस सरकार की सहिष्णुता कहां चली गई थी.

कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार पर हमला करते हुए मालविका ने कहा कि आप चाहते हैं कि दूसरों के विचारों के प्रति हम सहिष्णुता दिखाएं लेकिन हमारी विचारधारा के प्रति भी यह बात लागू होती है. लेकिन हमारे लोग तो इस सरकार में मारे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं प्रकाश की तरह नफरत नहीं फैलाती जबकि प्रकाश कह चुके हैं कि उन्हें हमारे प्रधानमंत्री से नफरत है. मालविका ने कहा कि मेरे दिल में देश के हर प्रधानमंत्री के प्रति आदर है क्योंकि उसे जनता ने चुनकर भेजा है.

मालविका ने कहा कि कर्नाटक में अब से पहले कभी भी राजनीतिक और विचारधारा के नाम पर लोगों की हत्याएं नहीं की गई. उन्होंने कहा लेकिन बीते 5 साल से जिस गति से यह घटनाएं हो रही हैं सरकार का सेकुलरिज्म कहां गया.

प्रकाश ने किया पलटवार

प्रकाश राज ने मालविका के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि हिंदू धर्म टॉलरेंट है लेकिन बीजेपी के नेता अपने बयानों में इस टॉलरेंस को भूल जाते हैं. बीजेपी की कोई विचारधारा नहीं है. वह संघ की विचारधार पर काम करती है. प्रकाश ने कहा कि केन्द्रीय बीजेपी मंत्री हेगड़े एक समुदाय के सफाए की बात करते हैं लेकिन पार्टी की तरफ से इसपर कोई सफाई नहीं दी गई है.

Advertisement
Advertisement