scorecardresearch
 

हिमाचल चुनाव: बीजेपी ने प्रेम सिंह को 6 साल के लिए सस्पेंड किया, पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप

हिमाचल चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रेम सिंह द्रैक को 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. प्रेम पर आरोप है कि वे लंबे समय से पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे. ऐसे में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने उन्हें 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
X
बीजेपी ने प्रेम सिंह द्रैक को सस्पेंड किया
बीजेपी ने प्रेम सिंह द्रैक को सस्पेंड किया

हिमाचल चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रेम सिंह द्रैक को 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. प्रेम पर आरोप है कि वे लंबे समय से पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे. ऐसे में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने उन्हें 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है.

प्रेम सिंह को क्यों सस्पेंड किया गया?

असल में प्रेम सिंह पर आरोप है कि वे बीजेपी प्रत्याशी का जमीन पर लगातार विरोध कर रहे हैं. इस बार पार्टी ने रामपुर सीट से कौल सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. लेकिन प्रेम सिंह जोर देकर कह रहे हैं कि ये सीट अनुसूचित जाति वर्ग के प्रत्याशी के लिए आरक्षित है, ऐसे में किसी दूसरे प्रत्याशी को यहां से टिकट देना दूसरे समुदाय के अधिकारों का हनन है. इसी वजह से कई कार्यक्रम कर प्रेम सिंह बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ ही जमीन पर माहौल बनाने का काम कर रहे हैं.

लेकिन अब प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कड़ा रुख अपनाते हुए प्रेम सिंह को 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. कहा गया है कि लंबे समय से ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि प्रेम सिंह पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं, वे उन गतिविधियों में शामिल हैं जिससे पार्टी को नुकसान हो रहा है, ऐसे में उन्हें तुरंत ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है.

Advertisement

प्रेम सिंह ने क्या मांग की थी?

अब जानकारी के लिए बता दें कि प्रेम सिंह लगातार कह रहे हैं कि अनुसूचित जाति वर्ग के प्रत्याशी को टिकट ना देकर पार्टी ने बड़ी गलती की है. उनके मुताबिक अंबेडकर बुद्धिजीवी मंच इसका विरोध भी करता है और समय आने पर उचित कदम भी उठाया जाएगा. उनकी तरफ से सीएम जयराम ठाकुर से भी अपील की गई है कि कौल सिंह का टिकट वापस लिया जाए. 

प्रेम सिंह की बात करें तो बीजेपी ने साल 2012 और फिर 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्हें रामपुर से टिकट दिया था. वे एक पूर्व IAS अधिकारी भी रह चुके हैं. लेकिन इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया, वहीं रामपुर सीट से कौल सिंह नेगी को उम्मीदवार बनाया गया. 

 

Advertisement
Advertisement