सूरत जिले की मांडवी विधानसभा सीट अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित है. यह सीट 2008 के परिसीमन के बाद बनाई गई थी. इसे बारडोली (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) का हिस्सा माना जाता है. इस सीट पर कांग्रेस का बोलबाला है.
यहां के वर्तमान विधायक कांग्रेस के चौधरी आनंदभाई मोहनभाई हैं. विधानसभा चुनाव 2017 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चौधरी आनंदभाई मोहनभाई ने 50 हजार 776 वोट से जीत हासिल की थी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रवीणभाई मेरजीभाई चौधरी को चुनाव में हराया था.
मांडवी में नगर निगम चुनाव 2021 में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. सूरत जिला पंचायत की 36 में से केवल दो सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है और दोनों मांडवी से हैं.
मतदाताओं के आंकड़े
सूरत जिले की मांडवी विधानसभा सीट पर कुल वोटर की संख्या दो लाख 46 हजार 736 है. इनमें एक लाख 21 हजार 77 पुरुष और एक लाख 25 हजार 658 महिला वोटर हैं.