जंबूसर विधानसभा सीट भरूच जिले में आती है. जंबूसर कृषि और औद्योगिक इकाइयों के लिए जाना जाता है. इस विधानसभा सीट में दो तालुका जंबूसर और आमोद शामिल हैं. अमोद तालुका की गिनती 2007 तक वागरा विधानसभा में होती थी.
जंबूसर विधानसभा सीट पर 12 चुनावों में कांग्रेस ने 7 बार और बीजेपी ने 5 बार बाजी मारी है. इसमें दिलचस्प बात यह है कि छत्रसिंह मोरी पांचों बार भाजपा के उम्मीदवार थे. बीजेपी ने पिछले 7 चुनावों में अपना उम्मीदवार नहीं बदला है.
साल 2007 और 2017 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ने उन्हें हरा दिया था. साल 2017 में कांग्रेस के प्रत्याशी संजय सोलंकी जीत दर्ज कर विधायक बने थे.
मतदाताओं के आंकड़े
जंबूसर विधानसभा सीट पर कुल वोटर की संख्या दो लाख 41 हजार 753 है. इनमें एक लाख 25 हजार 175 पुरुष और एक लाख 16 हजार 573 महिला वोटर हैं. इसके अलावा 05 अन्य वोटर हैं.
जातिगत आंकड़े की बात करें तो जंबूसर में 62 हजार 596 मुस्लिम, 33 हजार 336 कोली पटेल, 47 हजार एससी, 14 हजार ओबीसी, 23 हजार 500 पटेल और 14 हजार 300 राजपूत वोटर हैं. जंबूसर सीट के लिए आमोद के 42 गांव अहम साबित होते हैं. इनमें मुस्लिम वोटर और ओबीसी वोटर अहम हैं.