scorecardresearch
 

गुजरात में बीजेपी पर केजरीवाल का निशाना, बोले- डबल इंजन की सरकार लाने से ब्रिज टूटेगा ही

गुजरात में केजरीवाल ने कहा, मोरबी में मारे गए लोगों में से 55 बच्चे थे इसके बावजूद भी कंपनी और कंपनी के मालिक का नाम एफआईआर में दर्ज क्यों नहीं है. आखिर उन लोगों से कोई तो रिश्ता है जिसकी वजह से उन्हें बचाया जा रहा है."  

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोरबी हादसे का मुद्दा खूब उठ रहा है. सभी विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर इस मामले को लेकर हमलावर हैं. रविवार को राजकोट में रोड शो के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी मोरबी घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा.

रोड शो में केजरीवाल ने कहा, मोरबी में मारे गए लोगों में से 55 बच्चे थे इसके बावजूद भी कंपनी और कंपनी के मालिक का नाम एफआईआर में दर्ज क्यों नहीं है. आखिर उन लोगों से कोई तो रिश्ता है जिसकी वजह से उन्हें बचाया जा रहा है."  केजरीवाल ने बीजेपी पर आक्रामक होते हुए लोगों से कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार लाने से ब्रिज टूटेगा, नया इंजन लाओगे तो शानदार मोरबी ब्रिज बनाएंगे. 

गौरतलब है कि हिमाचल के साथ-साथ गुजरात में बीजेपी अपने सभी चुनावी सभाओं में डबल इंजन की सरकार के नाम पर वोट मांग रही है. वहीं आम आदमी पार्टी बीजेपी के उसी डबल इंजन मॉडल पर हमलावर है.  मोरबी घटना पर गुजरात की बीजेपी सरकार चौतरफा घिरी हुई है तो वहीं पुलिस की जांच पर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि अब तक स्थानीय प्रशासन और ओरेवा कंपनी के बड़े चेहरों पर शिकंजा कसने में पुलिस नाकामयाब रही है. 

Advertisement

वहीं गुजरात विधानसभा के लिए पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी पर बीजेपी भी अलग-अलग मुद्दों को लेकर आक्रामक है. इधर, मोरबी की घटना को लेकर के केजरीवाल ने राजकोट की रोड शो में बीजेपी को घेरा है. केजरीवाल ने कहा, "मैं झूठे वादे नहीं करता ना मैं बोलूंगा कि आपको ₹15 Lakh दूंगा, नहीं दे सकता लेकिन जो काम मैं दिल्ली में करके आया हूं, जो काम मैं कर चुका हूं उसी काम का वादा गुजरात से करता हूं."

 

Advertisement
Advertisement