गुजरात में विधानसभा चुनाव के नतीजे अब घोषित हो चुके हैं. इससे पहले काउंटिंग के दौरान कांग्रेस के गांधीधाम से उम्मीदवार भरत सोलंकी ने काउंटिंग स्टेशन में भी आत्महत्या करने की कोशिश की. भरत सोलंकी ने EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए गले में फंदा बांधते हुए सुसाइड करने की कोशिश की.
गांधीधाम से कांग्रेस प्रत्याशी भरत सोलंकी ने आरोप लगाया है कि EVM ठीक से सील नहीं थीं. इतना ही नहीं कुछ ईवीएम में सिग्नेचर भी नहीं थे. भरत सोलंकी ने EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाया. इतना ही नहीं वे काउंटिंग रूम में धरने पर भी बैठ गए. इसके बाद उन्होंने आरोपों पर कोई कार्रवाई न होने पर सुसाइड करने की कोशिश की.
बता दें कि फाइनल नतीजों में कांग्रेस उम्मीदवार भरत सोलंकी की हार हुई. उनको भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मालती किशोर महेश्वरी ने 37,831 वोटों से हराया.
गुजरात में बीजेपी की प्रचंड जीत
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. बीजेपी ने 156 सीटें जीती हैं. वहीं कांग्रेस को सिर्फ 17 सीट मिली. वहीं आम आदमी पार्टी के खाते में 5 सीट आई. इसके अलावा तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार और एक सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिली है.