scorecardresearch
 

गुजरात के सियासी रण में AAP की ये 5 गारंटी, अरविंद केजरीवाल ने चला नया दांव

गुजरात चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी मिशन मोड पर आ गई है. इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल की तरफ से पांच नई गारंटी का ऐलान किया गया है. इनके जरिए भ्रष्टाचार मुद्दे को भुनाने का प्रयास है. जोर देकर कहा गया है कि पुराने तमाम मामलों की भी जांच करवाई जाएगी.

Advertisement
X
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल

गुजरात चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी मिशन मोड में आ गई है. दिल्ली और पंजाब की तरह यहां भी अलग-अलग गारंटी के जरिए जनता का विश्वास जीतने का प्रयास हो रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने आप की पांच गारंटियों का ऐलान कर दिया है. इसमें भ्रष्टाचार को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया गया है.

गुजरात में अरविंद केजरीवाल की 5 गारंटी : 

1. अरविंद केजरीवाल ने पहली गारंटी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री, कोई मंत्री, हमारा या किसी दूसरी पार्टी के विधायक या किसी ऑफिसर को भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे. अगर कोई भ्रष्टाचार करेगा, तो वो सीधा जेल जाएगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा. हमारे वाला होगा, तो उसको भी जेल भेजेंगे. चाहे हमारा हो या उनका वाला हो या फिर किसी पक्ष का हो, उसको छोड़ा नहीं जाएगा. अगर सीएम, कोई मंत्री, कोई विधायक या अधिकारी भ्रष्टाचार करेगा, तो उसे बक्शा नहीं जाएगा. पंजाब में अभी हमने करके दिखाया है. पंजाब में हमारे एक मंत्री ने कुछ ऊंच-नीच की, तो उसको सीधे जेल भेज दिया. भारत के अब तक के 75 साल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई पार्टी ने अपने मंत्री को उठाकर जेल भेज दिया हो. जनता सरकार को जो टैक्स देती है, वो एक-एक पैसा जनता पर खर्च किया जाएगा और चोरी बंद की जाएगी. ये लोग जो सारा पैसा उठाकर स्विस बैंकों में ले जाते हैं और अपने अरबपति दोस्तों में बांट देते हैं, यह बंद किया जाएगा. गुजरात का कोई पैसा अब स्विस बैंक में नही जाएगा. अब गुजरात सरकार का कोई पैसा अरबपतियों में नहीं बांटा जाएगा. गुजरात सरकार का एक-एक पैसा गुजरात की छह करोड़ जनता के विकास के उपर खर्च किया जाएगा.

Advertisement

2. दूसरा, आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हर व्यक्ति का हर काम बिना रिश्वत दिए सरकारी दफ्तरों में किया जाएगा. किसी को सरकारी दफ्तर में काम कराने के लिए जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. हम ऐसी व्यवस्था करेंगे कि सरकार से कोई कर्मचारी आपके घर आएगा और काम करके आएगा. हमने दिल्ली में ऐसी व्यवस्था की है. दिल्ली में अब किसी को अपना काम कराने के लिए रिश्वत देने की जरूरत नहीं है. पंजाब में अब किसी को अपना काम कराने के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती है. दिल्ली में हमने डोरस्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज लागू किया है और एक फोन नंबर 1076 जारी कर दिया है. उस पर फोन कर आप किसी भी सरकारी दफ्तर से अपना कोई काम करा सकते हैं. सरकारी कर्मचारी आपके घर आकर आपका काम करके जाता है. ऐसी ही व्यवस्था गुजरात में भी करेंगे.

3. अरविंद केजरीवाल ने तीसरी गारंटी देते हुए कहा कि मंत्रियों, नेताओं और बड़े-बड़े लोगों के गुजरात के अंदर जितने काले धंधे चल रहे हैं, वो सारे बंद किए जाएंगे. गुजरात में जहरीली शराब और नशा खूब बिक रहा है. इनके मां-बाप तो इन्हीं पार्टियों में बैठे हुए हैं. इसको बंद किया जाएगा.

4. चौथा, गुजरात में पेपर लीक होने का सिलसिला बंद करेंगे. पिछले 10 साल में जितने पेपर लीक हुए हैं, उन सभी मामलों की जांच कराएंगे. इन्होंने सारे मामले बंद कर दिए हैं. इनके जितने भी मास्टर माइंड पार्टियों में बैठे हैं, सब लोगों को पकड़कर जेल में डाला जाएगा.

Advertisement

5. पांचवां, मैं जब भी गुजरात आता हूं, हर बार लोग आकर बोलते हैं कि बहुत बड़ा घोटाला हो गया. इनके कार्यकाल के अंदर जितने बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं, सबकी जांच कराई जाएगी, इनसे एक-एक पैसा रिकवर किया जाएगा और दोषियों को जेल भेजा जाएगा. यह पैसा गुजरात की जनता का है. इनसे रिकवर पैसे से गुजरात की जनता के लिए स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी और सड़कें बनाएंगे. अब गुजरात के विधानसभा चुनाव केवल दो महीने रह गए हैं. गुजरात से भाजपा अब जा रही है और आम आदमी पार्टी आ रही है. अब इनसे डरने की जरूरत नहीं है.
 

Advertisement
Advertisement