scorecardresearch
 

Gujarat Assembly Elections: राजकोट में इस दिग्गज नेता ने राहुल गांधी से मांगी माफी, ये है वजह

Gujarat Assembly Elections: गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात के सूरत और राजकोट में जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि मोरबी ब्रिज हादसे को मैं कभी नहीं भुलूंगा. इस हादसे के जिम्मेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. वहीं राजकोट में आम आदमी पार्टी छोड़कर दोबारा कांग्रेस का दामन थामने वाले इंद्रनील राजगुरु ने राहुल गांधी से माफी मांगी.

Advertisement
X
राजकोट में जनसभा को संबोधित करते राहुल गांधी
राजकोट में जनसभा को संबोधित करते राहुल गांधी

गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सूरत और राजकोट में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे को लेकर भी सवाल उठाए. वहीं राजकोट में आम आदमी पार्टी से दोबारा कांग्रेस का दामन थामने वाले इंद्रनील राजगुरु ने पार्टी छोड़ने पर राहुल गांधी से माफी मांगी.

राजकोट में जनसभा के दौरान इंद्रनील राजगुरु ने राहुल गांधी से माफी मांगी. दरअसल, इंद्रनील राजगुरु कुछ समय पहले कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. लेकिन वह दोबारा से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इंद्रनील राजगुरु ने कहा कि मैं गलती से भटक गया था. मैं आम आदमी पार्टी में चला गया था. इंद्रनील गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक हैं. 

राजगुरु ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कट्टर राष्ट्रवादी नहीं, बल्कि कट्टर राष्ट्र विरोधी हैं. राजगुरु ने कहा कि मैंने देखा कि कैसे वह बीजेपी की बी-टीम के रूप में काम कर रहे हैं. मुझे ये स्वीकार नहीं था.

वहीं, जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों का कर्ज माफ हो जाता है. लेकिन युवा पूछते हैं कि हमारा कर्ज माफ़ क्यों नहीं होता. जब किसान कर्ज नहीं लौटा पाता तो उसे डिफॉल्टर कहा जाता है.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि मोरबी ब्रिज हादसे को मैं भुलूंगा नहीं. इस हादसे के जिम्मेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. कोई एफआईआर नहीं हो रही है. इस केस में चौकीदार को पकड़ लिया. लेकिन जो इसके कंस्ट्रक्शन के लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं हो रहा है.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement