scorecardresearch
 

Gujarat Election Result 2022 Updates: गुजरात में बीजेपी की आंधी, कांग्रेस काफी पीछे, AAP भी फेल

Gujarat Election Result 2022 Updates: गुजरात में दो चरणों (1 और 5 दिसंबर) को मतदान हुआ था. गुजरात में पहले चरण मे जहां 63.14% तो दूसरे चरण में 59.11% मतदान हुआ था. अब गुजरात में बीजेपी की बंपर जीत हुई है. बीजेपी गुजरात में पिछले 27 साल से सत्ता में है. बीजेपी ने गुजरात में इस बार भी पीएम मोदी के नाम पर ही चुनाव लड़ा था.

Advertisement
X
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आज
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आज

Gujarat Election Result 2022 Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार 8 दिसंबर को घोषित कर दिए गए हैं. एक बार फिर बीजेपी ने यहां ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी पांच सीटों के साथ अपना खाता खोल दिया है. इस बार के चुनाव में कांग्रेस बेहाल नजर आई और महज 17 सीटों पर ही सिमट गई. बीजेपी ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ 156 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं चार सीटें अन्य के खाते में गईं.

बता दें कि 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग हुई. इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी जोर-शोर से मैदान में उतरी थी. हालांकि आप को 5 सीटें ही मिलीं, लेकिन यहां 13 प्रतिशत वोट मिलने के बाद आप राष्ट्रीय पार्टी बनने जा रही है. फिलहाल इसका ऐलान चुनाव आयोग द्वारा किया जाना है. 

हमें पहली बार में 40 लाख लोगों ने वोट किया: गढ़वी

गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट ईशुदान गढ़वी ने कहा कि हमें 40 लाख से अधिक लोगों ने वोट दिया है. हम तो उस दिन ही जीत गए थे जब बीजेपी ने स्कूलों की बात शुरू की थी. पहली बार में ही हमारी पार्टी के 4-5 विधायक बन गए. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है, हम 5 साल तक लोगों के लिए काम करेंगे.

Advertisement

जनता ने देशविरोधी ताकतों को नकारा: भूपेंद्र

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि जनता ने देशविरोधी ताकतों को नकार दिया है. गुजरात की जनता को सिर्फ विकास चाहिए और उसने केवल विकास के नाम पर वोट दिया है. हमारा संकल्प जनकल्याण है. पटेल ने कहा कि जनता ने पीएम मोदी पर विश्वास जताते हुए वोट दिया है. बता दें कि 12 दिसंबर को विधानसभा में शपथग्रहण समारोह होगा. भूपेंद्र पटेल एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे.  

12 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह

गुजरात में बीजेपी को रुझानों में बहुमत मिल चुका है. अभी बीजेपी 156 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बताया गुजरात में शपथग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. 

पाटिल ने दिया जनता को धन्यवाद 

गुजरात में बीजेपी की भव्य जीत को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने मीडियो को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता समझती है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ही कर सकती है. गुजरात की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद.  गुजरात में दूसरे राजनीतिक दलों ने बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाई थीं क्योंकि उन्हें सत्ता में आना ही नहीं था. गुजरात की जनता का विश्वास को बनाए रखना बीजेपी के चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है.

Advertisement

कैसे थे 2017 के नतीजे?

2017 के चुनाव की बात करें तो, तब बीजेपी ने कुल 182 सीटों में से 99 सीट जीती थी. कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली थी. गुजरात में अबतक बीजेपी ने सबसे ज्यादा 127 सीट 2002 में जीती थी. अब बीजेपी का दावा है कि वह 117-151 सीट तक जीत सकती है. 
 

Advertisement
Advertisement