scorecardresearch
 

गुजरात: रावपुरा सीट पर बीजेपी ने छठवीं बार खिलाया कमल

रावपुरा विधानसभा क्षेत्र बीजेपी के लिए सुरक्षित सीट की तरह है, क्योंकि वह यहां से लगातार 5 बार जीत चुकी है. राजेंद्र त्रिवेदी पिछली बार भी विजयी रहे थे और इस बार भी उनका खाता जीत के साथ खुला.

Advertisement
X
रावपुरा
रावपुरा

गुजरात की रावपुरा विधानसभा सीट पर छठवीं बार कमल खिला है. बीजेपी के राजेंद्र त्रिवेदी ने भारी मतों के साथ चुनाव में जीत हासिल की है. उन्होंने 106985 वोट पाकर कांग्रेस के चन्द्रकान्त आर. श्रीवास्तव को करारी शिकस्त दी है. राजेंद्र त्रिवेदी ने 36650 मतों से कांग्रेस के प्रत्याशी को हराया है.

गुजरात - रावपुरा
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
राजेंद्र त्रिवेदी "राजुभाई वकील" भारतीय जनता पार्टी 106985
चन्द्रकान्त आर. श्रीवास्तव "भथ्थुभाई" इंडियन नेशनल कांग्रेस 70335
सरस्वतीबेन खेतसिंह राजपूत "सत्तूमेम" गुजरात जन चेतना पार्टी 850
रोहित महेशकुमार गोविंदभाई बहुजन समाज पार्टी 644
हर्षा टोके निर्दलीय 374
कालिदास एम. पटेल "नेपोलीयन" निर्दलीय 326
सोनवणे परमेश्वर श्रावणभाई निर्दलीय 310
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 2567

रावपुरा विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए सुरक्षित सीट की तरह है, क्योंकि वह यहां से लगातार 5 बार जीत चुकी है. राजेंद्र त्रिवेदी पिछली बार भी विजयी रहे थे. 2012 के चुनाव में उन्हें 99,263 मत मिले और कांग्रेस के जयेश ठक्कर को 57,728 को हराकर विधानसभा पहुंचे.

Advertisement

दो चरणों में हुए चुनाव में रावपुरा में दूसरे चरण (14 दिसंबर) में मतदान हुआ था. बीजेपी ने इस बार यहां से लगातार छठी जीत अपने नाम दर्ज की.

Advertisement
Advertisement