scorecardresearch
 

कालावड विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रविणभाई नरशीभाई मुसडीया जीते

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में कालावाड सीट पर बीजेपी से मुलजिभाई धैयाडा, कांग्रेस से प्रवीणभाई मुचदिया और बीएसपी से दामजीभाई नाजाभाई चुनाव लड़े. इस सीट पर पहले फेज में 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. इस क्षेत्र में बीजेपी 1985, 1990, 1995, 1998, 2002, 2007, 2012 में अपनी जीत दर्ज कर चुकी है.

Advertisement
X
कालावाड का मैप
कालावाड का मैप

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में कालावाड सीट पर बीजेपी से मुलजिभाई धैयाडा, कांग्रेस से प्रवीणभाई मुचदिया और बीएसपी से दामजीभाई नाजाभाई चुनाव लड़े. इस सीट पर प्रविणभाई नरशीभाई मुसडीया ने जीत दर्ज की है. प्रविणभाई ने 77595 वोट पाकर बीजेपी के मुलजिभाई धैयडा को हराया है. मुलजिभाई को 44740 वोट मिले हैं.

इस सीट पर पहले फेज में 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. इस क्षेत्र में बीजेपी 1985, 1990, 1995, 1998, 2002, 2007, 2012 में अपनी जीत दर्ज कर चुकी है.

यह क्षेत्र बीजेपी का गढ़ है. चुनावी नतीजे यहां बीजेपी की मजबूत पकड़ को साफ दिखाते हैं. 2012 में हुए चुनाव में बीजेपी के मेघजिभाई चावड़ा कालावाड ने कांग्रेस के परमार दिनेशभाई को हराकर क्षेत्र के विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी को पांच हजार वोटों से हराया था.

Advertisement

इससे पहले 2007 में बीजेपी के आरसी फडदु कांग्रेस के जेटी पटेल को 6 हजार वोट से हराकर विजेता रहे. 2002 में बीजेपी के रंचोड़भाई ने कांग्रेस के प्रत्याशी को तीन हजार वोटों से हराया था. 1998 में बीजेपी के रंचोड़भाई ने AIRJP के प्रत्यातशी को 22हजार वोटों से हराया था.

Advertisement
Advertisement