scorecardresearch
 

मोरवा हदफ़ विधानसभा से निर्दलीय खांट भुपेंन्द्र सिंह जीते

गुजरात विधानसभा में मध्य गुजरात की मोरवा हदफ़ विधानसभा सीट से बीजेपी के डिण्डोर विक्रमसिंह रामसिंह, कांग्रेस के खांट सविताबेन वचतभाई मैदान में हैं. ये अनुसूचित जनजाति श्रेणी में आती है. मोरवा हदफ़ को 2008 में ही विधानसभा का दर्जा मिला था.

Advertisement
X
मोरवा हदफ़ विधानसभा चुनाव
मोरवा हदफ़ विधानसभा चुनाव

गुजरात विधानसभा में मध्य गुजरात की मोरवा हदफ़ विधानसभा सीट से बीजेपी के डिण्डोर विक्रमसिंह रामसिंह और निर्दलीय खांट भुपेंन्द्रसिंह वेचातभाई के बीच चुनावी लड़ाई हुई. ये सीट अनुसूचित जनजाति श्रेणी में आती है. मोरवा हदफ़ को 2008 में ही विधानसभा का दर्जा मिला था. इस बार के चुनाव में निर्दलीय खांट भुपेंन्द्रसिंह वेचातभाई की जीत हुई है.

अभ्यर्थी दल का नाम मत
खांट भुपेंन्द्रसिंह वेचातभाई निर्दलीय 58513
डिंडोर विक्रमसिंह रामसिंह भारतीय जनता पार्टी 54147
डामोर अल्पेशभाई तेरसींगभाई भारतीय ट्रायबल पार्टी 8246
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 4962

इस सीट पर 2012 में जो चुनाव हुए थे उसमें कांग्रेस की सविता बेन ने बाजी मारी थी. उन्होंने बीजेपी के डामोर बिजलभाई वलभाई को हराया था. हालांकि, 2013 में यहां उपचुनाव हुए थे और बीजेपी ने बाजी मारी थी. 2013 में बीजेपी की ओर से निमिषा बेन सुतार ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह खांट को हराया था.

Advertisement
Advertisement