scorecardresearch
 

Delhi Elections 2020: PM मोदी बोले- 20 साल बर्बादी देख चुके, अब BJP का आना जरूरी

Delhi Elections 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में बीजेपी का आना बेहद जरूरी है. दिल्ली अगर बीजेपी सरकार होगी तो केंद्र की योजनाएं आसानी से लागू हो सकेंगी.

Advertisement
X
Delhi Elections 2020: कड़कड़डूमा की चुनावी रैली में पीएम मोदी
Delhi Elections 2020: कड़कड़डूमा की चुनावी रैली में पीएम मोदी

  • कड़कड़डूमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली
  • दिल्ली के विकास, NRC-CAA और सेना का किया जिक्र
  • पीएम मोदी बोले- दिल्ली में बीजेपी का आना है जरूरी

दिल्ली चुनाव में अलग-अलग पार्टियों के प्रचार तेज हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सोमवार को इसमें शामिल हुए और पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 20 साल बहुत कुछ आपने देख लिया है, बहुत बर्बादी आप देख चुके हैं. अब एक ही रास्ता बचा है. अब दिल्ली में भाजपा का आना बहुत जरूरी है.

प्रधानमंत्री ने कहा, जब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी, तो देशभर में हम जो काम कर रहे हैं, वो काम हम दिल्ली में भी आसानी से कर पाएंगे.

रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा, आज देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि जब विपक्ष को किसी सरकार से शिकायत है. ये कहते हैं कि मोदी जी इतनी जल्दी क्या है? जरा धीरे धीरे काम करो, इतनी तेजी से एक के बाद एक बड़े फैसले क्यों ले रहे हो? इसकी जरूरत क्या है?

Advertisement

यह भी पढ़ें: संसद में परवेश वर्मा ने लगवाए जयश्रीराम के नारे, बोले- सारे पाप धुल जाएंगे

पीएम मोदी ने कहा कि CAA से हिंदुओं, सिखों और ईसाइयों को नागरिकता का अधिकार कितने साल बाद मिला? 70 साल बाद. शहीद जवानों के लिए देश में नेशनल वॉर मेमोरियल कितने साल बाद बना? 50-60 साल बाद.

AAP पर पीएम मोदी का निशाना

अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग राजनीति बदलने आए थे, उनका नकाब अब उतर चुका है. उनका असली रंग, रूप, और मकसद, उजागर हो गया है. लेकिन आपको याद होगा जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, तब इसी दिल्ली में देश की सेना, हमारे वीर जवानों को कठघरे में खड़ा कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: Delhi Elections 2020: BJP की सक्रियता ने बढ़ाई AAP की बेचैनी! वोट में सेंधमारी के लिए नई रणनीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली के केंद्र सरकार के अस्पतालों में गरीबों का 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज हो सकता है, लेकिन राज्य सरकार के अस्पतालों में नहीं. दिल्ली के गरीब और मध्यम वर्ग से ऐसी क्या दिक्कत है? क्या राजनीति, मानवता से भी बड़ी हो गई है?

स्वास्थ्य पर हो रही है राजनीति

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि अफसोस है कि दिल्ली के लोगों के साथ स्वास्थ्य जैसे गंभीर विषय में भी राजनीति की गई है। दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू ही नहीं होने दिया जा रहा . दिल्ली और देश के अन्य शहरों में प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए भी केंद्र सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है.

प्रदूषण पर भी बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस साल के बजट में 4,400 करोड़ रुपए शहरों में प्रदूषण को कम करने के लिए रखे गए हैं. उद्योग के विस्तार का और रोजगार के नए अवसर बनाने का सीधा संबंध आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से है. अगले 5 साल में 100 लाख करोड़ रुपए से अधिक का इंफ्रास्ट्रक्चर देश में बनाया जाएगा. इसमें हाईवे, एक्सप्रेसवे, वॉटरवे, मेट्रो रूट, नए एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी.

जीएसटी का भी किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीएसटी ने व्यापारियों को अनेक तरह के टैक्सों के जाल से बचाया है. जीएसटी ने बहुत सारी चुंगियां और चेकपोस्ट खत्म कर दिए हैं. अब हरियाणा या यूपी सामान भेजना हो या वहां से मंगवाना हो, दिल्ली के व्यापारियों की दिक्कतें कम हुई हैं.

जीएसटी की वजह से गरीब और मध्यम वर्ग के जरूरत की लगभग 99 फीसदी चीजों पर पहले ही टैक्स कम हो गया है. पहले औसत जीएसटी रेट 14.4 फीसदी था. अब इसे और कम करते हुए 11.8 फीसदी पर ले आया गया है. इसकी वजह से गरीबों-मध्यम वर्ग के करीब 2 लाख करोड़ रुपये सालाना बच रहे हैं.

Advertisement
Advertisement