भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जहां राष्ट्रवाद को लेकर दिल्ली चुनाव में दो-दो हाथ करने में जुटी है. वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रोहिणी के डीसी चौक पर अपनी पहली जनसभा में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह के भाषण को सुनकर खुशी हुई कि उन्होंने अपने भाषण में कच्ची कॉलोनियों, स्कूल, अस्पताल की बात की, वरना बीजेपी जब हरियाणा में जाती है जाट और नॉन- जाट, महाराष्ट्र में मराठा- नॉन मराठा और गुजरात में पटेल-नॉन पटेल और हिंदू-मुसलमान के नाम पर वोट मांगती है.
'भाजपा पार्टी जब हरियाणा जाती है तो जाट नॉन जाट पर वोट मांगती है। जब महाराष्ट्र जाती है तो मराठा नॉन मराठा पर वोट मांगती है। गुजरात जब जाती है तो पटेल नॉन पटेल, हिंदू मुसलमान पर वोट मांगती है लेकिन दिल्ली में सिर्फ काम की बात चलेगी।' https://t.co/OCvUri7vvr pic.twitter.com/40idjcUTND
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2020
वहीं, महिलाओं का सफर फ्री करने पर सीएम केजरीवाल ने कहा, सफर फ्री करने के लिए मैंने 140 करोड़ रुपये खर्च किए. वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री ने अपने लिए 190 करोड़ का हवाई जहाज खरीदा. बता दूं मैं अभी भी अपनी उसी गाड़ी में चलता हूं. मैंने कोई हेलिकॉप्टर नहीं खरीदा है.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल: महिलाओं का सफर फ्री करने का पैसा कहां से आया? सफर फ्री करने के लिए मैंने 140 करोड़ रुपए खर्च किए। वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री ने अपने लिए 190 करोड़ का हवाई जहाज खरीदा। बता दूं मैं अभी भी अपनी उसी गाड़ी में चलता हूं मैंने कोई हेलिकॉप्टर नहीं खरीदा है। pic.twitter.com/d2rDEkgJSC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2020
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने राजनीति बदल दी. दिल्ली के अंदर अब जात-पात या धर्म के नाम पर वोट नहीं मिलेंगे. 70 साल में किसी भी पार्टी ने इस बात पर वोट नहीं मांगे कि उसने स्कूल बनवा दिया है, उसे वोट दो.
ये भी पढ़ें- Delhi Elections 2020: विवादित ट्वीट पर कपिल मिश्रा का EC को जवाब- नहीं लिया किसी जाति-धर्म का नाम
सीएम ने आगे कहा कि दिल्ली चुनाव में इस बार काम की बात हो रही है. कोई आरोप नहीं लगा रहा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने घोटाला किया ये सिर्फ आरोप लगा रहे.
इस जनसभा के दौरान वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे जब केजरीवाल ने मंच से अपील की कि जो भी बीजेपी या कांग्रेस से ताल्लुक रखते हैं वो अपनी ही पार्टी में रहे पर वोट झाड़ू को ही दें.