scorecardresearch
 

आम आदमी पार्टी ने लांच किया 'अमित शाह का उल्टा चश्मा डॉट कॉम' वेबसाइट

पार्टी ने www.amitshahkaultachashma.com नाम से एक वेबसाइट लांच किया है. वेबसाइट पर पार्टी ने स्कूल, अस्पताल, रैन बसेरा, स्ट्रीट लाइट की दिल्ली में पहले के हालात और केजरीवाल सरकार आने के बाद बदले हालात की 7 तश्वीरें जारी की हैं.

Advertisement
X
AAP ने 'www.amitshahkaultachashma.com' नाम से एक वेबसाइट लांच किया
AAP ने 'www.amitshahkaultachashma.com' नाम से एक वेबसाइट लांच किया

  • AAP ने BJP के आरोपों पर जवाब देने के लिए व्यंग्य अभियान की शुरुआत की
  • वेबसाइट के जरिए केजरीवाल सरकार आने के बाद बदले हालात को दिखाया

आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के आरोपों पर जवाब देने के लिए व्यंग्य अभियान की शुरूआत की है. पार्टी ने इस अभियान के जरिए गृहमंत्री अमित शाह द्वारा केजरीवाल सरकार पर लगाए गए आरोपों का व्यंगात्मक अंदाज में जवाब दिया है. गृहमंत्री अमित शाह का कहना था कि केजरीवाल सरकार में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है.

पार्टी ने 'www.amitshahkaultachashma.com' नाम से एक वेबसाइट लांच किया है. वेबसाइट पर पार्टी ने स्कूल, अस्पताल, रैन बसेरा, स्ट्रीट लाइट की दिल्ली में पहले के हालात और केजरीवाल सरकार आने के बाद बदले हालात की 7 तश्वीरें जारी की हैं.

इसे पढ़ें... देश का पहला गांव, जिसने पारित किया CAA और NRC के खिलाफ प्रस्ताव

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार में व्यंग्यात्मक अभियान की शुरुआत करते हुए कहा, 'अमित शाह को अपने उल्टे चश्मे से देखने में दिक्कत हो रही है. तभी तो उन्हें दिल्ली में लगे सीसीटीवी कैमरे नहीं दिखाई दिए. इसीलिए वह एक नहीं, बल्कि दो बार सीसीटीवी कैमरे में पकड़े गए. बीते दिनों अमित शाह ने कहा था कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कोई काम नहीं हुआ. इतना ही नहीं, अमित शाह जी ने झूठे वीडियो भी दिखाए. इसलिए आम आदमी पार्टी ने सोचा कि क्यों न दिल्ली के लोगों को अमित शाह का उल्टा चश्मा साफ करने का मौका दें.'

पार्टी ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि 'www.amitshahkaultachashma.com' पर जाएं और अमित शाह का उल्टा चश्मा साफ कर उन्हें दिल्ली में हुए काम को दिखाने में मदद करें. पार्टी का कहना है कि कोई भी इस वेबसाइट पर जा सकता है और उपलब्ध सामग्री को देख सकता है. आप इस व्यंग्य अभियान को सोशल मीडिया के माध्यम लोगों तक पहुंचाएगी.

इसे पढ़ें.. उद्धव ठाकरे का ऐलान- नागरिकता साबित करना मुश्किल, महाराष्ट्र में नहीं लागू होगा NRC

इस वेबसाइट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकार से पहले और सरकार में आने के बाद की 7 तश्वीरें डाली गई हैं. इन तश्वीरों के जरिए आम आदमी पार्टी ने यह बताने की कोशिश की है कि आप सरकार के सत्ता में आने से पहले दिल्ली की स्थिति कैसी थी. सात तश्वीरों में एक मोहल्ला क्लिनिक, एक रैन बसेरा, एक खेल का मैदान, सरकारी स्कूलों के तीन चित्र और स्ट्रीट लाइट की एक तस्वीर शामिल है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement