scorecardresearch
 

Gaya: नेताओं को सबक सिखाने के मूड में गांव वाले, लगाया रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा

बिहार के गया जिले के वजीरगंज इलाके के बारागंधार गांव के लोग गुस्से में हैं. उनका कहना है कि नेता हर साल सड़क बनाने का वादा करके वोट मांगने चले आते हैं लेकिन चुनाव खत्म होते ही कोई पांच साल तक देखने भी नहीं आता. इसलिए यहां के लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया है.

Advertisement
X
 गांव वालों ने किया वोट का बहिष्कार (फोटो आजतक)
गांव वालों ने किया वोट का बहिष्कार (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में हो रहे हैं विधानसभा चुनाव
  • गुस्से में बारागंधार गांव के लोग
  • रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है और प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में वोटरों को लुभाने के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन जनता इस बार आसानी से मानने वाली नहीं है. वह भी अब सतर्क हो गई है. आने-जाने वाले नेताओं से अब आम नागरिक बीते पांच साल का हिसाब लेने में जुट गए हैं.

ताजा मामला गया के वजीरगंज का है जहां लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया है. वजीरगंज के बारागंधार गांव के लोग गुस्से में हैं. उनका कहना है कि नेता हर साल सड़क बनाने का वादा करके वोट मांगने चले आते हैं लेकिन चुनाव खत्म होते ही कोई पांच साल तक देखने भी नहीं आता.

देखें: आजतक LIVE TV

गांव वालों ने वोट का बहिष्कार 

इस बात से नाराज होकर गांव वालों ने इस बार वोट बहिष्कार का मन बनाया है. वे रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगा रहे हैं. दावा है कि बारागंधार महादलित टोला में आजादी के बाद से सड़क बनी ही नहीं है जिसके कारण यह गांव विकास से वंचित है. 

30 साल पुराने विधायक से लिया हिसाब

वहीं पंडा समाज के गजाधर लाल पाठक बताते हैं कि हम अपने 30 साल पुराने विधायक रहे प्रेम कुमार से एक-एक कर हिसाब ले रहे हैं. यही वजह है कि चुनाव के इस मौसम में आम नागरिक सहित पंडा समाज भी पिछले बीते 30 साल का लेखा-जोखा लेने में जुट गए हैं. कई जगहों पर बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव के वजह से आम लोग वोट बहिष्कार भी कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement