बिहार के बेतिया में आयोजित एक चुनावी सभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि जंगलराज वाले, अब रोजगार के बहाने जनता की आंखों में धूल झोंकना चाहते हैं. 15 साल के शासन में रोजगार, घर, सड़क कुछ भी नहीं दिया, लेकिन पशुओं का चारा जरूर खा गए.
बेतिया में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी के मंच पर पहुंचते ही जय श्री राम के नारे गूंजने लगे. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में ही कहा कि बिहार में हमारी माता सीता का मायका है. बिहार की धरती को नमन करता हूं.
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि जंगलराज करने वाले अब रोजगार की बात कर रहे हैं. 15 साल तक शासन किया. उस दौरान न तो रोजगार दिया गया और न ही बिहार के विकास के लिए कोई काम किया गया. इतना ही नहीं उस शासनकाल में तो पशुओं का चारा तक खा गए.
योगी आदित्यनाथ ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा कि अब जातिवाद, क्षेत्रवाद और मजहब से ऊपर आना होगा. ये सब विकास की बाधाएं हैं. यूपी में अपराध और माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है. ऐसे लोगों के खिलाफ हम यूपी में बुलडोजर चलाते हैं. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में मुंबई में आतंकी हमले हुए तो सरकार कहती थी, कि पाकिस्तान के पास तो परमाणु बम है.
उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार में कश्मीर में हमले हुए तो हमने घर मे घुसकर मारने का काम किया. कश्मीर से धारा 370 हटा दी गई है, अब वहां जमीन लेने से कोई नहीं रोक सकता है. 15 साल पहले बिहार के लोग अपनी पहचान छुपाते थे, लेकिन नीतीश कुमार ने इतना परिवर्तन किया, कि अब बिहार के लोग गर्व से चलते हैं.
(इनपुट- रमेंद्र कुमार गौतम)