समस्तीपुर के हसनपुर में तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेजप्रताप के लिए वोट करने की अपील करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तेजप्रताप को माला पहनाई और पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हसनपुर में एक बड़ा स्टेडियम बनाया जाएगा. बता दें कि कल ही तेजप्रताप हसनपुर में क्रिकेट खेलते नजर आए थे और आज तेजस्वी ने बड़ा स्टेडियम बनाने की मंच से घोषणा की है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि आप जान लें कि यहां से तेजप्रताप यादव नहीं लालू प्रसाद यादव चुनाव लड़ रहे है. इनको भारी मतों से जिताना है. तेजस्वी ने जनता से कहा कि आप वृक्ष लगाना चाहते है कि दतवन. हसनपुर की जनता सरकार में बैठना चाहती है कि नहीं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी मतलब हसनपुर की सरकार बनेगी. इसलिए आप विकास की चिंता मत करना. तेजप्रताप ने महुआ में भी विकास का काम किया है. वहां भी महुआ सड़कों की यही हालात थी. वहां तेजप्रताप ने 900 करोड़ रुपए का विकास कार्य किया है.
“बिहार चुनाव पर आजतक पेश करता है एक ख़ास गाना...सुनें और डाउनलोड करें”
नीतीश कुमार ने आप लोगों को नजर अंदाज किया
तेजस्वी ने हसनपुर की जनता से कहा कि आप लोग एक जुटे रहेंगे या बंट जाएंगे. हाथ उठाकर एक होने का सबूत दीजिए. 15 सालों तक हम विपक्ष में रहे, नीतीश कुमार ने आप लोगों को नजर अंदाज करने का काम किया है. आप लोगों को धोखा दिया. आपको सजा देने का काम करते रहे. 15 साल तक हसनपुर को पूछा तक नहीं. क्या विकास हुआ है यहां, किसी से छिपा नहीं है. नीतीश कुमार ने 15 साल तक बेरोजगारी दूर नहीं की. कल कारखाने नहीं लगाए, गरीबी नहीं मिटी, पलायन नहीं रुका, भुखमरी नहीं मिटा और महंगाई आसमान छू रही है. प्याज 80 रुपए किलो हो गया है.
बड़े साफ दिल के आदमी हैं तेजप्रताप
हम सरकार में आए तो परीक्षा केंद्र तक जाने का भी भाड़ा हम उठाएंगे. तेजस्वी ने मंच से कहा कि तेजप्रताप बड़े साफ दिल के आदमी हैं. जो है सामने है सीधे है सच्चे हैं भोले हैं, ये अपने लोगों के लिए लड़ना जानते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि हसनपुर की जनता राघोपुर से भी आगे निकल जाएगी. तेजस्वी ने कहा की हमारी सरकार आई तो शिक्षकों को समान वेतन दिया जाएगा.
ये भी पढ़े