scorecardresearch
 

Tarapur Election Results: तारापुर में जेडीयू के मेवालाल चौधरी जीते, 6 हजार वोटों से हारी RJD

Tarapur Election Result 2020 तारापुर विधानसभा सीट पर आरजेडी के मेवालाल चौधरी को जीत मिली है. उन्होंने आरजेडी की दिव्य प्रकाश को मात दी है. मेवालाल चौधरी को 6 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक, मेवालाल चौधरी को 64468 वोट मिले. वहीं दिव्य प्रकाश  के खाते में 57243 वोट पड़े.

Advertisement
X
Tarapur Election Result 2020
Tarapur Election Result 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंगेर जिले में आती है तारापुर विधानसभा सीट
  • तारापुर में पहले चरण के तहत मतदान हुआ
  • यहां पर 28 अक्टूबर को वोटिंग हुई

बिहार की तारापुर विधानसभा सीट पर जेडीयू के मेवालाल चौधरी को जीत मिली है. उन्होंने आरजेडी की दिव्य प्रकाश 
को मात दी है. मेवालाल चौधरी को 6 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक, मेवालाल चौधरी को 64468 वोट मिले. वहीं दिव्य प्रकाश  के खाते में 57243 वोट पड़े. इससे पहले 2015 के चुनाव में भी जेडीयू को जीत मिली थी. जेडीयू के मेवालाल चौधरी ने 11 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी.

सामाजिक ताना-बाना

तारापुर विधानसभा सीट बिहार के मुंगेर जिले में आती है. जुमई संसदीय क्षेत्र में आने वाले तारापुर की जनसंख्या 456549 है. यहां की 87.63 फीसदी आबादी ग्रामीण और 12.37 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या से क्रमशः 15.1 और 1.97 है.

देखें- आजतक LIVE TV

2015 का जनादेश

2015 के विधानसभा चुनाव में तारापुर में 289179 वोटर्स थे. इसमें से 53.94 फीसदी पुरुष और 46.06 फीसदी महिला वोटर्स थीं. तारापुर में 152292 लोगों ने वोटिंग की थी. यहां पर 52 फीसदी मतदान हुआ था. इस चुनाव में जेडीयू के एमएल चौधरी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के शकुनी चौधरी को मात दी थी.

एमएल चौधरी को 66411 (43.62 फीसदी) वोट मिले थे तो वहीं शकुनी चौधरी के खाते में 54464(35.77 फीसदी ) वोट पड़े थे. एमएल चौधरी ने 11 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. 

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

तारापुर विधानसभा सीट 1951 में अस्तित्व में आई. इस साल हुए यहां पर पहले चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की. तारापुर में हुए शुरुआती तीन चुनावों में कांग्रेस ही विजयी रही. इसके बाद उसे 1967, 1969 के चुनाव में हार मिली. 1972 में कांग्रेस ने फिर वापसी की, लेकिन अगले ही चुनाव उसे हार का सामना करना पड़ा.

कांग्रेस को इसके बाद जीत 1990 में मिली. ये कांग्रेस की यहां पर आखिरी जीत थी. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को यहां पर पहली जीत 2000 के चुनाव में मिली. शकुनी चौधरी जो पहले भी इस सीट से विधायक रह चुके थे, उन्होंने इस बार आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल किए. शकुनी चौधरी की जीत का सिलसिला आगे भी जारी रहा.

उन्होंने 2005 के चुनाव और उपचुनाव दोनों में जीत हासिल की. लेकिन 2010 के चुनाव में शकुनी चौधरी को जेडीयू की नीता चौधरी के हाथों शिकस्त मिली. और ये जेडीयू की तारापुर में पहली जीत रही. जीत के इस सिलसिले को नीतीश कुमार की पार्टी 2015 के चुनाव में भी जारी रखती है और पार्टी के नेता एमएल चौधरी किंग बनते हैं.

तारापुर में अब तक हुए चुनाव के नतीजों को देखें तो यहां पर शुरू में तो कांग्रेस का दबदबा था, लेकिन बाद में उसकी पकड़ कमजोर हो गई.तारापुर में आरजेडी ने तीन चुनावों में जीत हासिल की. पिछले दो चुनावों से जेडीयू को जीत मिलती आ रही है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि तारापुर जेडीयू की एक मजबूत सीट बनती जा रही है. 

Advertisement

कितनी हुई वोटिंग

तारापुर में पहले चरण के तहत मतदान हुआ. यहां पर 28 अक्टूबर को वोटिंग हुई. तारापुर में 55.12 फीसदी मतदान हुआ. 

 

Advertisement
Advertisement