मुंगेर जिला के तारापुर विधानसभा में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू प्रत्याशी मेवालाल चौधरी के पक्ष में चुनावी जनसभा की. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार बनी तो 12वीं पास करने वाली लड़कियों को 25 हजार और स्नातक पास को 50 हजार रुपये देंगे.
मुख्यमंत्री ने अपने चुनावी संबोधन में बिना नाम लिए महागठबंधन पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार काम करने वाली है और सेवा करना ही उद्देश्य है. आलोचना करने वाले को काम करने का मौका मिला तो उन्होंने काम ही नहीं किया.
उन्होंने कहा कि हम जो समाज सुधार का काम करते हैं तो उससे बहुत लोगों को बड़ी नाराजगी है. जो अच्छे काम हुए हैं, उसकी चर्चा न कर, कुछ भी अनाप-शनाप बोलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि अलग किस्म की परिस्थिति में इस बार विधानसभा चुनाव हो रहा है, इसलिए सभी से आग्रह है कि मास्क पहनकर वोट डालने जाएं.
देखें: आजतक LIVE TV
मोकामा में जनसभा को संबोधित किया
बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोकामा में भी चुनावी जनसभा की थी. सीएम ने कहा कि हम बिहार की संपत्ति बढ़ा रहे हैं, कुछ लोग अपनी संपत्ति बढ़ाने का काम करते हैं. लालू परिवार का नाम लिए बिना नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा काम देखकर बहुत लोगों को परेशानी होती है. वो लोग कुछ न कुछ उल्टा-पुल्टा करते रहते हैं, लेकिन ये भूल जाते हैं कि उन पति-पत्नी के कार्यकाल में क्या हाल था? सीएम ने कहा कि हमने जंगलराज खत्म कर कानून का राज स्थापित किया है. 12 करोड़ आबादी का राज्य बिहार आज अपराध में 23वें स्थान पर है.