scorecardresearch
 

Lakhisarai: जागरूक रैली निकली तो डीएम बोले सोशल​ डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए प्रशासन ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. सोमवार को लखीसराय कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी संजय कुमार ने सेल्फी पाइंट और ईवीएम जागरूकता केन्द्र का शुभारंभ किया.

Advertisement
X
वोटर्स को जागरूक करने के लिए निकाली गई बाइक रैली.
वोटर्स को जागरूक करने के लिए निकाली गई बाइक रैली.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेल्फी पाइंट और ईवीएम जागरूकता केन्द्र का भी हुआ शुभारंभ
  • जिलाधिकारी बोले, वोटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान
  • लखीसराय में वोटर्स को जागरूक करने के लिए निकली गई बाइक रैली

बिहार के लखीसराय में वोटर्स को जागरूक करने के लिए बाइक रैली निकाली गई. जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट में सेल्फी पाइंट और ईवीएम जागरूकता केन्द्र का भी शुभारंभ किया गया. शहर के कई क्षेत्रों में घूमने के बाद बाइक रैली वापस कलेक्ट्रेट पर आकर समाप्त हुई.

कई इलाकों में पहुंची बाइक रैली 
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए प्रशासन ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. सोमवार को लखीसराय कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी संजय कुमार ने सेल्फी पाइंट और ईवीएम जागरूकता केन्द्र का शुभारंभ किया.

देखें: आजतक LIVE TV

इसके बाद यहां से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू हुई बाइक रैली ने शहर के तमाम हिस्सों में भ्रमण कर लोगों को वो​ट करने के लिए जागरूक किया. थाना चौक होते हुए बाइक रैली वापस कलेक्ट्रेट पर आकर समाप्त हुई. 

ये बोले जिलाधिकारी
इस दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि लखीसराय जिला के मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. 28 अक्टूबर को प्रथम चरण में मतदान होना है. इसलिए वोटर्स को ये जानकारी भी दी जा रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वोट डालें. वोटिंग के दौरान मास्क का प्रयोग भी आवश्यक रूप से करें. उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है. (इनपुट-विनोद कुमार गु्प्ता).

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement