बिहार में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेजी से चल रहा है. तमाम नेता जनसभाएं कर रहे हैं. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. आज नीतीश कुमार पांच रैलियां थीं. गया के शेरघाटी, टिकारी और अतरी के अलावा औरंगाबाद के रफीगंज में नीतीश रैली को संबोधित कर चुके हैं.
नीतीश कुमार ने जहानाबाद जिले की घोषी सीट पर जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार के लिए चुनाव प्रचार किया. नीतीश कुमार ने कहा कि इस इलाके में कोई शाम में निकलता नहींम था. कितनी घटनाएं घटती थीं. सामूहिक नरसंहार का, लोग धन लेने के लिए अपहरण करते थे, सांप्रदायिक दंगा कितना सब कुछ होता रहा. लेकिन आप लोगों ने काम करने का मौका दिया तो हमने कानून का राज कायम किया, जंगल राज खत्म किया. जंगलराज से मुक्ति दिलाई.
वहीं अतरी विधानसभा सीट से जेडीयू के टिकट पर मनोरमा देवी चुनाव लड़ रही हैं. मनोरमा देवी के पक्ष में रैली करते हुए अतरी में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले कुछ गरीब, पिछड़ों और अति पिछड़ों के कंधों पर रखकर बंदूक चलाते थे, अपराध का बोलबाला था, लेकिन अब कोई गरीब इन्हें कंधा नहीं देता है. हम समाज के हर वर्ग के लिए काम करते हैं.
नीतीश ने कहा, ''लोग दलितों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाते थे, आपराधिक घटनाएं होती थीं, हमने सभी को सम्मान दिया, आगे आने का मौका दिया, अब कोई भी अपना कंधा बंदूक चलाने के लिए नहीं देता है. हमने तय किया क्राइम, करप्शन, कम्युनलिज्म को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं करेंगे.''
टिकारी की रैली में क्या बोले नीतीश
टिकारी की रैली में नीतीश के संबोधन से पहले हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कहा कि ये चुनाव चुनौती की तरह लेना होगा क्योंकि दूसरे लोग दुर्गंध फैला रहे हैं. साथ ही मांझी ने तेजस्वी यादव पर तंज करते हुए कहा कि अपहरण उद्योग में नौकरी देंगे, जैसा 2005 के पहले था.
वहीं, नीतीश कुमार ने कहा कि हम समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि ये जीतनराम मांझी के उम्मीदवार हैं, जिनके नाम में जीत है, इसलिए इनके चुनाव चिन्ह कड़ाही पर मुहर लगाकर अच्छे मतों से जिताइए. नीतीश ने कहा कि कड़ाही में सब कुछ अच्छे से बन जाता है, ऐसे ही जब आप इस पर मुहर लगाएंगे तो आपका भी हर काम बन जाएगा.
शेरघाटी की रैली में नीतीश ने क्या कहा
नीतीश कुमार ने सबसे पहली रैली गया के शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में की. शेरघाटी सीट से जेडीयू के टिकट पर विनोद यादव चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले चुनाव में भी विनोद जेडीयू के टिकट पर जीते थे. यहां रैली में नीतीश कुमार ने महागठबंधन के सरकारी नौकरी वाले वादे पर तंज किया.
तेजस्वी यादव के 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे पर नीतीश कुमार ने कहा कि अरे पैइसवा कहां से आवेगा तोहरा. क्या ये संभव है. नीतीश ने कहा कि कुछ लोग बस बोलते रहते हैं, उन्हें पता नहीं है कैसे होगा. पहले जब मौका मिला तो कुछ नहीं किया. अब कुछ भी बोल रहे हैं. बता दें कि तेजस्वी यादव बार-बार कह रहे हैं कि अगर उनकी सरकार आती है तो पहली कैबिनेट मीटिंग में ही उनका पहला हस्ताक्षर 10 लाख नौकरी देने के फैसले पर होगा.
देखें: आजतक LIVE TV
वहीं, रैली में नीतीश कुमार ने लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि पति जब अंदर गए तो पत्नी (राबड़ी देवी) को बैठा दिया, लेकिन महिलाओं के लिए उन्होंने क्या किया बताएं. नीतीश ने कहा कि हमने महिलाओं को आरक्षण देने से लेकर उनकी शिक्षा का पूरा इंतजाम किया. नीतीश ने कहा कि अब कुछ लोग महिलाओं को भड़काने में लगे हैं लेकिन पहले उन्होंने कुछ नहीं किया. नीतीश ने ये भी कहा कि जितनी महिलाएं आज बिहार पुलिस में नजर आती हैं शायद ही किसी राज्य में हों.
नीतीश ने कहा कि हमने वर्ल्ड बैंक से कर्ज लेकर जीविका समूह का गठन किया और आज 10 लाख समूहों से 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा महिलाएं जुड़ गई हैं.
अल्पसंख्यकों को बहुत कुछ दिया
अल्पसंख्यकों की मदद का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उनके राज में उर्दू और संस्कृत टीचरों को पटना में पीटा गया था लेकिन हमने बाकी टीचरों की तरह ही मदरसा टीचरों को भी मदद देने का काम किया. इसके अलावा बड़ी हस्तियों के स्माकर बनवाए. सूफी संतों की ख्वानखाहों की मदद की. नीतीश ने कहा कि वो सिर्फ इस्तेमाल करना चाहते हैं हमने सबके लिए काम किया है.
नीतीश ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत सहायता दी गई, उन्हें रोजगार लगाने के लिए प्रेरित किया. परित्यक्ता महिलाओं को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी. आज हजारों महिलाएं इसका लाभ उठा चुकी हैं.
रफीगंज रैली में क्या बोले नीतीश
शेरघाटी के बाद नीतीश कुमार ने औरंगाबाद के रफीगंज में रैली की. इस रैली में नीतीश कुमार ने अपनी सरकार के 15 साल के काम गिनाए. साथ ही कहा कि एक और मौका दीजिएगा तो हर घर नल पहुंचाएंगे और इसकी देखभाल भी करेंगे.
- नीतीश ने कहा कि 15 साल तक हम अन्य कामों में उलझे थे, हम भी जानते हैं कि लोगों को जिला चाहिए, अनुमंडल चाहिए, ब्लॉक का विस्तार चाहिए अब इस मुद्दे पर काम करेंगे.
-गांव में जितने भी काम करवाए हैं उनकी देखभाल अनुरक्षण तो करेंगे ही साथ-सफाई भी करवाएंगे. लोग पशुपालन करते हैं, उनके पशु बीमार होते हैं, अब मौका मिलेगा तो 8-10 पंचायत पर पशु अस्पताल भी बनवाएंगे, दवा का खर्च भी राज्य सरकार देगी.
नीतीश ने युवाओं पर ध्यान देते हुए कहा कि उनके लिए टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देंगे. साथ ही कहा कि फिलहाल सिर्फ आपको ये ख्याल रखना है कि आपका विकास न रुके, आप विकास की मुख्यधारा से जुड़े रहें तो इसके लिए अपने उम्मीदवार को अपना मत देकर विजयी बनाइये.
ये भी पढ़ें-