scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: नीतीश से मिले BJP के बड़े नेता, आज सीट शेयरिंग का ऐलान

एनडीए की ओर से अभी सीटों के बंटवारे का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि, बीते दिनों बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी जिसमें बिहार चुनाव पर चर्चा हुई थी. 

Advertisement
X
एनडीए में आज सीटों का ऐलान संभव
एनडीए में आज सीटों का ऐलान संभव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एनडीए में आज सीट शेयरिंग का ऐलान संभव
  • नीतीश कुमार से मिले बीजेपी के नेता

बिहार में चुनावी हलचल तेज होने लगी है, अब पहले चरण के मतदान के लिए कुछ ही दिन का वक्त बचा है. आज बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जदयू की ओर से सीटों का ऐलान किया जाएगा. शाम को पांच बजे पटना में एनडीए के नेता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. 

इस ऐलान से पहले बीजेपी के नेता भूपेंद्र यादव, बिहार प्रभारी देवेंद्र फडणवीस बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पहुंचे और यहां सीएम से मुलाकात की. उनके अलावा संजय जायसवाल, सुशील मोदी भी उनके साथ हैं.

एनडीए की ओर से अभी सीटों के बंटवारे का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि, बीते दिनों बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी जिसमें बिहार चुनाव पर चर्चा हुई थी. 

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का कहना है कि एनडीए नीतीश कुमार की अगुवाई में ही चुनाव लड़ेगा और वही हमारे मुख्यमंत्री बनेंगे. जिन्हें नीतीश कुमार का नेतृत्व स्वीकार है, वही एनडीए का हिस्सा रहेंगे.

एनडीए में से लोजपा के बाहर चले जाने के बाद से अब एनडीए में मुख्य रूप से जदयू और भाजपा ही बचे हैं, इसके अलावा जितेंद्र मांझी की हम पार्टी और कुछ अन्य दल साथ आ सकते हैं. ऐसे में सीट बंटवारे पर हर किसी की नज़र है. 

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी और जेडीयू के बीच 50:50 फार्मूले के तहत सीटों का बंटवारा हुआ है. इसके तहत जनता दल यूनाइटेड (JDU) 122 और बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसी बीच जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने सोमवार को अपने 7 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी. मांझी को जो 7 सीटें मिली हैं वो JDU ने अपने कोटे से उन्हें दी है.

जदयू की ओर से भी कुछ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है, हालांकि भाजपा की ओर से किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement