बिहार चुनाव 2020 के लिए चुनावी रैलियां शुरू हो चुकी हैं. शुक्रवार को डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने एनडीए प्रत्याशी अमरेंद्र प्रताप सिंह के लिए रोड शो किया. धरहरा मुहल्ले से शुरू हुआ रोड शो शहर के विभिन्न इलाकों से होता हुआ रमना मैदान में आकर एक सभा के रूप में तब्दील हो गया. यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद डिप्टी सीएम अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए.
आरा में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी शुक्रवार को चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. उनका हेलीकॉप्टर रमना मैदान में उतरा, यहां से वे सीधे रोड शो करने के लिए निकल पड़े. डिप्टी सीएम के रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.
डिप्टी सीएम ने जनता से हाथ जोड़कर बीजेपी प्रत्याशी अमरेन्द्र प्रताप सिंह के लिए वोट की अपील की. इस दौरान सुशील मोदी जिंदाबाद और हमारा नेता कैसा हो अमरेन्द्र प्रताप सिंह जैसा हो के नारे गूंजते रहे.
धरहरा मुहल्ले से निकला रोड शो शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए रमना मैदान में आकर सभा में तब्दील हो गया. सभा के दौरान महामारी कोविड- 19 को लेकर उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सामाजिक और शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए बीजेपी नेताओं का अभिवादन स्वीकार किया.
रोड शो में आरा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी और एनडीए उम्मीदवार अमरेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी, महामंत्री शंभु चौरसिया, जिला प्रवक्ता नवीन प्रकाश समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे. सभा को संबोधित करने के बाद डिप्टी सीएम गंतव्य की ओर रवाना हो गए. (रिपोर्ट- सोनू सिंह)
ये भी पढ़ें