बिहार के बक्सर में प्रथम चरण में मतदान होगा. 28 अक्टूबर को वोट पड़ेंगे. ऐसे में जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. 11 हजार कर्मचारियों द्वारा यहां चुनाव कराया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई हैं.
कोरोना काल महामारी के दौर में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया गया है.
बक्सर जिलाधिकारी ने 28 अक्टूबर को होने जा रहे मतदान को लेकर तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि यहां प्रथम चरण में मतदान होने जा रहा है. चुनाव के लिए 1844 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 11 हजार कर्मचारियों की फौज मतदान संपन्न कराएगी.
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर इस बार महिलाओं के लिए अलग से महिला कर्मियों की व्यवस्था की गई है. साथ में कोरोना से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर की भी मतदान केन्द्र पर व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा मतदान केन्द्र तक जाने वाले रास्तों को भी ठीक कराया जा रहा है. जिलाधिकारी ने कहा कि 12 लाख 64 हजार मतदाता 91 प्रत्याशियों के लिए वोट करेंगे.
ये भी पढ़ें